Parineeta Re-Release: 20 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेगी आइकोनिक फिल्म 'परिणीता', जानें कब होगी री रिलीज?
Parineeta Re Release Date : विद्या बालन (Vidya Balan) की पहली फिल्म परिणीता की 20वीं सालगिरह के मौके पर मूवी को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जाएगा।
Publish Date: Fri, 01 Aug 2025 08:37:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Aug 2025 10:13:09 AM (IST)
Parineeta Re Release Dateएंटरटेनमेंट डेस्क। विद्या बालन की पहली फिल्म ‘परिणीता’ को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों में गिना जाता है। अब इस फिल्म के फैंस के लिए खुशखबरी है। परिणीता को रिलीज हुए 20 साल पूरे होने जा रहे हैं और इसी खास मौके पर इसे दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
आज के दौर में फिल्मों की री-रिलीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में तुम्बाड और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों ने थिएटर्स में दोबारा रिलीज होकर अच्छी कमाई की है। ऐसे में अब Parineeta भी इस कड़ी में शामिल होने जा रही है।
कब हो रही है परिणीता Re-Release?
‘परिणीता’ को 29 अगस्त 2005 को रिलीज किया गया था। इस तारीख के 20 साल पूरे होने पर फिल्म को 29 अगस्त 2025 को फिर से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इसे 8K रिजोल्यूशन में रीमास्टर कर PVR और Inox जैसे मल्टीप्लेक्स में उतारा जाएगा।
इस मौके को खास बनाने के लिए एक और बड़ा कारण भी जुड़ा है, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न भी इसी री-रिलीज के साथ मनाया जाएगा।
![naidunia_image]()
क्या है फिल्म की कहानी?
परिणीता, शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध बंगाली उपन्यास पर आधारित एक क्लासिक प्रेम कहानी है। यह फिल्म ललिता (विद्या बालन) और शेखर (सैफ अली खान) की उस प्रेम कहानी को दिखाती है, जिसमें समाज की बंदिशें और वर्गभेद एक बड़ी रुकावट बनते हैं।
ललिता एक साधारण मध्यमवर्गीय लड़की है, जबकि शेखर एक अमीर परिवार का लड़का है। इन दोनों के बीच की गहरी बॉन्डिंग और फिर समाज से टकराती उनकी लव स्टोरी, दर्शकों के दिल को छू जाती है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार भी अहम है और उनकी मौजूदगी कहानी को गहराई देती है।