एंटरटेनमेंट डेस्क। Salman Khan हिंदी सिनेमा के उन सितारों में गिने जाते हैं जिनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रहता है। 22 साल पहले रिलीज हुई उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) ने न सिर्फ सुपरहिट दर्जा हासिल किया था बल्कि 25 हफ्तों तक लगातार सिनेमाघरों में चलकर सिल्वर जुबली फिल्म बनी।
साल 2003 में निर्देशक सतीश कौशिक के निर्देशन में आई तेरे नाम उस दौर में सलमान खान के करियर के लिए बेहद अहम साबित हुई, जब वह विवादों और संकट से गुजर रहे थे। फिल्म ने उन्हें दोबारा स्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।
फिल्म में सलमान खान ने राधे मोहन का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों के दिलों को गहराई से छुआ। उनका हेयरस्टाइल उस वक्त युवाओं में इतना पॉपुलर हुआ कि देशभर में ट्रेंड सेट कर गया। आज भी तेरे नाम को सलमान की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है।
फिल्म की इमोशनल लव स्टोरी और दमदार कास्ट ने इसे यादगार बना दिया। सलमान के अलावा भूमिका चावला, रवि किशन, सरफराज खान, इंद्रा कृष्णा और इंदू वर्मा जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से फिल्म में जान डाल दी।
तेरे नाम का बजट करीब 10 करोड़ रुपये था, जबकि फिल्म ने लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ रुपये कमाए। यानी इसने लागत से ढाई गुना ज्यादा मुनाफा कमाकर मेकर्स को बड़ा फायदा पहुंचाया।
आज भी तेरे नाम को सलमान खान के करियर की टर्निंग पॉइंट फिल्मों में गिना जाता है, जिसने उन्हें एक नई पहचान और फैंस के बीच अमर लोकप्रियता दिलाई।