
एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का क्रेज अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब यह फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर एक बार फिर दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। रिलीज के दो साल बाद ‘एनिमल’ अब जापान में दस्तक देने जा रही है।
फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को आधिकारिक ऐलान किया कि ‘एनिमल’ 13 फरवरी 2026 को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रोडक्शन हाउस भद्रकाली पिक्चर्स ने अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
'Kono otoko wa Darenimo Tomerarenai. सबसे चर्चित, अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव जापान में आ रहा है। ‘एनिमल’ 13 फरवरी, 2026 को जापानी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
इस घोषणा के बाद फैंस में फिल्म को लेकर एक बार फिर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि इसी महीने ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के दो साल पूरे किए। इस खास मौके पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर कपूर की एक दमदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एनिमल को दो साल।'
वहीं अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म से जुड़े कई वीडियो और बिहाइंड द सीन तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह निर्देशक को कलाकारों को शॉट समझाते हुए नजर आ रहे हैं।
1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का आक्रामक और इंटेंस अवतार दर्शकों को खूब पसंद आया। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी कॉमर्शियल सक्सेस फिल्मों में शामिल रही।
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल जैसे दमदार कलाकार नजर आए थे। खासतौर पर बॉबी देओल के नेगेटिव किरदार और रणबीर के ट्रांसफॉर्मेशन ने फिल्म को यादगार बना दिया।
अब जापान में रिलीज के साथ ‘एनिमल’ एक बार फिर ग्लोबल ऑडियंस के बीच अपना असर दिखाने को तैयार है। माना जा रहा है कि यह रिलीज रणबीर कपूर की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी को और मजबूती देगी।