Shefali Jariwala Death Case: शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज संभव, सामने आएगा मौत का कारण… अब तक 14 लोगों के बयान दर्ज
Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत के रहस्य से जल्द पर्दा उठ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 1 जुलाई तक जारी हो सकती है। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Publish Date: Tue, 01 Jul 2025 12:55:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Jul 2025 01:17:57 PM (IST)
Shefali Jariwala death reason: 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का निधन।HighLights
- पोस्टमॉर्टम के लिए को 5 डॉक्टरों की टीम मौजूद।
- पुलिस ने अब तक 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
- "कांटा लगा" म्यूजिक वीडियो से मिली लोकप्रियता।
एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून (शुक्रवार) को निधन हो गया। 42 साल की शेफाली (Shefali Jariwala Death Update) मुंबई स्थित अपने आवास पर बेहोशी की हालत में मिली थीं। उन्हें तुरंत अंधेरी के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हृदयाघात (कार्डिएक अरेस्ट) की आशंका जताई गई थी, लेकिन पुलिस जहर (पॉइजनिंग) के एंगल से भी जांच कर रही है।
अब तक क्या हुआ?
- डॉ. आर. एन. कूपर म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल, विले पार्ले में शेफाली का वीडियो रिकॉर्डेड पोस्टमॉर्टम हुआ।
- इस प्रक्रिया को 5 डॉक्टरों की टीम ने अंजाम दिया।
- अब तक 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें परिजन, घरेलू कर्मचारी और एक फार्मासिस्ट शामिल हैं।
- 7 सीसीटीवी फुटेज के सैंपल भी फॉरेंसिक जांच के लिए लिए गए हैं।
- मामले की जांच अंबोली पुलिस स्टेशन की दो टीमें कर रही हैं।
- शेफाली के पिछले 8 सालों के इलाज और दवाओं की हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।
- यह भी देखा जा रहा है कि उन्होंने कोई दवा बिना डॉक्टर की सलाह के ली थी या नहीं।
"कांटा लगा" म्यूजिक वीडियो से मिली लोकप्रियता
15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद (गुजरात) में जन्मी शेफाली जरीवाला ने मनोरंजन जगत में अपने करियर की शुरुआत की थी। शेफाली जरीवाला साल 2000 की शुरुआत में रीमिक्स वीडियो कांटा लगा से लोकप्रिय हो गईं थी। जिससे उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' का उपनाम मिला। बाद में उन्होंने सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में काम किया इसके साथ ही उन्होंने नच बलिए और बिग बास 13 जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया।
फिलहाल शेफाली की मौत में कोई आपराधिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पुलिस हर एंगल की गंभीरता से जांच कर रही है। फोरेंसिक और टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।