इंटरटेनमेंट डेस्क: राजश्री प्रोडक्शंस के मशहूर फिल्मकार सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने अपने अगले पारिवारिक ड्रामा के लिए नया ‘प्रेम’ खोज लिया है। सलमान खान (Salman Khan) के बाद अब यह प्रतिष्ठित किरदार कोई और नहीं बल्कि लोकप्रिय अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) निभाएंगे। यह फिल्म पारिवारिक भावनाओं से भरपूर होगी। फिल्म डायरेक्टर का मानना है कि आयुष्मान की कास्टिंग राजश्री फिल्मों के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाएगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई में जारी है और दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ रही है।
सूरज बड़जात्या ने कहा, 'आयुष्मान एक समर्पित और बेहतरीन अभिनेता हैं। हमारे लिए यह सिर्फ सही कलाकार चुनने का मामला नहीं है, बल्कि सही कहानी और ईमानदार दुनिया बनाने की भी जिम्मेदारी है।'
‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी हिट पारिवारिक फिल्मों के निर्माता सूरज ने कहा कि प्रामाणिकता और भावनात्मक जुड़ाव उनकी फिल्मों का केंद्र है।
उन्होंने यह भी बताया कि हर प्रोजेक्ट से पहले वह आज भी उतने ही नर्वस होते हैं, जितने 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ के समय थे। आयुष्मान की एंट्री को उन्होंने राजश्री ब्रांड के लिए नया अध्याय बताया। फिल्म डायरेक्टर ने कहा, 'चाहे फिल्म हो या शो, दर्शकों को यह महसूस होना चाहिए कि जो दुनिया हम बना रहे हैं वह सच्ची है, नकली नहीं। पारिवारिक फिल्में बनाना मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं वही बनाना चाहता हूं जो मैं जानता हूं।'
ये भी पढ़ें: