एंटरटेनमेंट डेस्क। ओटीटी की दुनिया की सबसे चर्चित हॉरर-फैंटेसी वेब सीरीज स्ट्रेंजर्स थिंग्स (Stranger Things) एक बार फिर लौटने को तैयार है। इसका फाइनल सीजन (Stranger Things Season 5) जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में सीरीज का लेटेस्ट टीजर वीडियो जारी किया गया है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा रहा है।
16 जुलाई की देर रात मेकर्स ने स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 का टीजर (Stranger Things 5 Teaser) रिलीज कर दिया, जिसे नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। टीजर में भरपूर थ्रिल, हॉरर और इमोशन की झलक देखने को मिल रही है, जिससे साफ है कि सीरीज का फाइनल पार्ट पहले से भी ज्यादा दमदार और रोमांचक होने वाला है।
मेकर्स ने साथ ही स्ट्रेंजर्स थिंग्स 5 की नई रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। पहले ये सीजन 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाला था, लेकिन अब इसे तीन वॉल्यूम में पेश किया जाएगा-
वॉल्यूम 1: 27 नवंबर 2025
वॉल्यूम 2: 26 दिसंबर 2025
द फाइनल वॉल्यूम: 1 जनवरी 2026
इस तरह फैंस को फाइनल सीजन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन हर वॉल्यूम में अलग ट्विस्ट और टर्न्स की उम्मीद की जा रही है।
स्ट्रेंजर्स थिंग्स की पॉपुलर कास्ट - मिल्ली बॉबी ब्राउन (एलेवन), फिन वोल्फहार्ड (माइक), सैडी सिंक (मैक्स), नूह श्नैप (विल), गैटेन मातरज्जो (डस्टिन), और केल्ब मैक्लॉघलिन (लुकास) इस बार भी नजर आएंगे।
इसके अलावा, सीजन 5 में कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हो रही है, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाएंगे। इनमें लिंडा हैमिल्टन, एलेक्स ब्रीक्स, नेल फिशर, और जैक कॉनली जैसे नाम शामिल हैं।