एंटरटेनमेंट डेस्क। जुलाई का दूसरा सप्ताह सिनेप्रेमियों के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आया है। इस वीक (7 से 13 जुलाई) में थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (Upcoming OTT & Theatrical Releases July 2025) तक कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनमें रोमांस, थ्रिलर, डांस और एक्शन सबकुछ शामिल है।
चाहे आप नेटफ्लिक्स लवर हों या जियो हॉटस्टार पर समय बिताना पसंद करते हों, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कर रही हैं धमाकेदार एंट्री-
मलयालम सिनेमा की इस डांस-थीम बेस्ड फिल्म में आपको एक ऐसे ग्रुप की कहानी देखने को मिलेगी, जो माइकल जैक्सन से प्रेरित होकर अपने हुनर को पहचान दिलाना चाहता है। अगर आप डांस लवर्स हैं, तो ये फिल्म ज़रूर देखें।
K-Drama के फैंस के लिए एक नई पेशकश! ज़ियाम एक ज़ॉम्बी-सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें रहस्य, डर और रोमांच का परफेक्ट मिश्रण है।
राजकुमार राव का अब तक का सबसे इंटेंस एक्शन अवतार। गैंगस्टर ड्रामा "मालिक" में वो एक खूंखार किरदार निभाते नजर आएंगे। एकदम थिएटर में जाकर देखने वाली फिल्म।
विक्रांत मैसी और सनाया कपूर की इस रोमांटिक फिल्म को लेकर युवाओं में खासा क्रेज़ है। दिल छू लेने वाली कहानी और खूबसूरत म्यूजिक इस फिल्म की जान हैं।
आर माधवन और फातिमा सना शेख की इस रोमांटिक थ्रिलर का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था। एक अनकहे रिश्ते की कहानी, जो आपको अंत तक बांधे रखेगी।
के के मेनन फिर एक बार स्पाई थ्रिलर की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। "स्पेशल ऑप्स" का दूसरा सीज़न और भी ज़्यादा सस्पेंस और ऐक्शन लेकर आया है।
टोविनो थॉमस स्टारर यह फिल्म 2003 के मुथंगा हादसे पर आधारित है। क्राइम, राजनीति और सच्चाई की लड़ाई को बारीकी से दिखाया गया है।