
एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्टूबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए शानदार साबित हो रहा है। जहां एक ओर बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, वहीं अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रोमांचक और मनोरंजक कंटेंट की बौछार होने वाली है।
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, एक्शन, रोमांस और थ्रिल से भरपूर कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से ओटीटी रिलीज आपका मनोरंजन करने आ रहे हैं।
रिलीज डेट - 24 अक्टूबर 2025
प्लेटफॉर्म - प्राइम वीडियो
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी लेकर आ रही है एक रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जबकि इसे दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म प्यार और रिश्तों के जटिल पहलुओं को खूबसूरती से पेश करेगी।
रिलीज डेट - 24 अक्टूबर 2025
प्लेटफॉर्म - Netflix
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर माइथोलॉजिकल एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ का दूसरा पार्ट इस हफ्ते रिलीज होने वाला है। पहले पार्ट के 9 एपिसोड्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसकी IMDb रेटिंग 8.6 है। इस सीरीज़ को अनु सिक्का ने बनाया है, और यह महाभारत की कथा को आधुनिक अंदाज में प्रस्तुत करती है।
रिलीज डेट - 23 अक्टूबर 2025
प्लेटफॉर्म - Netflix
तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की एक्शन थ्रिलर ‘They Call Him OG’ इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर ओटीटी डेब्यू कर रही है। फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है और खास बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने इसी फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू किया है। यह फिल्म हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी स्ट्रीम होगी।
रिलीज डेट - 31 अक्टूबर 2025
प्लेटफॉर्म - ZEE 5
कन्नड़ सिनेमा की सस्पेंस थ्रिलर ‘मारीगल्लू’ दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं निर्देशक देवराज पुजारी। फिल्म में प्रवीण तेजस और निनाद हरित्सा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। रहस्य और रोमांच से भरपूर यह फिल्म ज़ी5 पर 31 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।
रिलीज डेट - 23 अक्टूबर 2025
प्लेटफॉर्म - Netflix
रोमांटिक कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी! नेटफ्लिक्स का हिट शो ‘Nobody Wants This’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। एरिन फोस्टर द्वारा निर्मित इस सीरीज में क्रिस्टन बेल, एडम ब्रॉडी और जस्टिन लूप जैसे कलाकार नजर आएंगे।