
एंटरटेनमेंट डेस्क। क्रिसमस वीक मनोरंजन प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। 22 से 28 दिसंबर के बीच थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं।
एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर और साइंस-फिक्शन, हर जॉनर के दर्शकों के लिए इस हफ्ते कुछ न कुछ नया है। आइए जानते हैं इस वीक की पूरी रिलीज लिस्ट।
बॉब ऑडेनकर्क स्टारर एक्शन थ्रिलर नोबडी का सीक्वल इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। नोबडी 2 को 22 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
साउथ की फैमिली ड्रामा-कॉमेडी फिल्म मिडिल क्लास थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी पर आ रही है। 24 दिसंबर को यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी। आईएमडीबी पर इसे 9.2/10 की दमदार रेटिंग मिली है।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म थिएटर में सुपरहिट रही थी। अब 25 दिसंबर को यह जी5 पर स्ट्रीम होगी।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
मोहनलाल की बहुचर्चित फिल्म वृषभ भी 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। क्रिसमस पर इसका सीधा मुकाबला बॉलीवुड रिलीज तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी से होगा।
हॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी एनाकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। जैक ब्लैक और पॉल रूड स्टारर यह एक्शन-कॉमेडी 25 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कीर्ति सुरेश की अपकमिंग फिल्म रिवोल्वर रीता का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। यह फिल्म 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के सीजन 5 का दूसरा वॉल्यूम 26 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। पहले वॉल्यूम को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था।
हफ्ते का समापन होगा हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन वेब सीरीज द कोपेनहेगन टेस्ट के साथ। यह सीरीज 27 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
यह हफ्ता मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। चाहे थिएटर जाना हो या घर बैठे OTT पर एंटरटेनमेंट लेना, दर्शकों के पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं।