
एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2025 का फिल्मी सफर अब समापन की ओर है। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही वीकेंड में बंपर कलेक्शन कर सुर्खियां बटोरीं।
मौजूदा वक्त में रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ओपनिंग वीकेंड की कमाई के मामले में यह फिल्म साल 2025 में टॉप पर नहीं है।
ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन टॉप-10 फिल्मों पर, जिन्होंने रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की।
ईयर एंडर के तौर पर हम आपको 2025 की उन फिल्मों की सूची बता रहे हैं, जिन्होंने शुरुआती तीन दिनों में ताबड़तोड़ बिजनेस किया-
1. वॉर 2 – 130 करोड़
2. छावा – 121 करोड़
3. धुरंधर – 106 करोड़
4. थामा – 86.89 करोड़
5. सैयारा – 84.50 करोड़
6. हाउसफुल 5 – 81.35 करोड़
7. कांतारा: चैप्टर 1 – 75 करोड़
8. रेड 2 – 73.83 करोड़
9. स्काई फोर्स – 73.20 करोड़
10. सितारे जमीन पर – 57.60 करोड़
इन आंकड़ों के मुताबिक, ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में वॉर 2 पहले स्थान पर रही, जबकि इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही धुरंधर तीसरे नंबर पर है।
हालांकि ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में धुरंधर तीसरे पायदान पर है, लेकिन मौजूदा कमाई को देखते हुए यह फिल्म जल्द ही 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। ओपनिंग वीकेंड में 106 करोड़ का कारोबार करने वाली धुरंधर ने दूसरे वीकेंड में 146 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की।
रिलीज के 10 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 364 करोड़ तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की उम्मीद है।