18वां भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवार्ड : 'भाभी जी घर पर हैं' ने झटके चार अवार्ड
18th Indian Television Academy Award: समारोह का आयोजन मंगलवार को यहां आइटीए स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा किया गया।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 13 Dec 2018 12:43:49 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Dec 2018 12:56:14 AM (IST)

मुंबई। 18वें भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवार्ड (आइटीए) समारोह में पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' ने चार अवार्ड जीते, जबकि 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को ड्रामा वर्ग में बेस्ट सीरियल का अवार्ड
हासिल हुआ। समारोह का आयोजन मंगलवार को यहां आइटीए स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा किया गया।
समारोह की मेजबानी मनीष पॉल ने की, जबकि इसमें सायरस भरूचा और कुणाल विजयकर, सुनील ग्र्रोवर, गौरव गेरा और शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख व रोहिताश्व गौड़ समेत 'भाभी जी घर पर हैं' की टीम ने दमदार प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं। 'भाभी जी घर पर हैं' को कॉमेडी वर्ग में बेस्ट सीरियल का अवार्ड मिला।
इस कॉमेडी सीरियल के लिए शशांक बाली को बेस्ट डायरेक्टर, आसिफ और रोहिताश्व को बेस्ट एक्टर तथा शुभांगी अत्री को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
ड्रामा वर्ग के सीरियल '21 सरफरोश-सारागढ़ी 1897' व 'ये है मोहब्बतें' के लिए मोहित रैना व दिव्यांका त्रिपाठी को क्रमशः बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया।
इस वर्ग में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड 'बेपनाह' के निदेशक अनिरुद्ध राजशेखर को गया। 'पोरस' को बेस्ट हिस्टोरिकल व 'देव 2' को बेस्ट थ्रिलर शो का खिताब मिला।
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की आकृति शर्मा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट बनीं। 'बेपनाह' के हर्षद चोपड़ा को बेस्ट एक्टर तथा 'इश्कबाज' की सुरभि चंद्रा को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला।