'तारक मेहता...' में 'दया बेन' के जाने के बाद अब 'सोनू' की विदाई का वक्त करीब आया
'सोनू' का किरदार अपनी पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया जाएगा।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 08 Apr 2019 07:04:30 PM (IST)
Updated Date: Mon, 08 Apr 2019 07:26:07 PM (IST)

यह तय हो गया है कि दिशा वाकानी की अब टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी नहीं होगी। मेकर्स को अब उनकी रिप्लेसमेंट तो ढूंढना ही है, एक और कलाकार की भी विदाई इस शो में करीब आ गई है। दो महीने पहले ही खबर थी कि शो में 'आत्माराम भिड़े' की बेटी का रोल कर रहीं 'सोनू' भी यह काम छोड़ रही हैं। 'सोनू' का रोल करने वाली निधि भानुशाली के बारे में कहा जा रहा था कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए यह शो छोड़ रही हैं। अब वो वक्त आ गया है, जल्द ही उनका रोल खत्म होने वाला है।
बता दें कि दिशा की तरह ही निधि का भी तगड़ा फैन बेस है। शो में उनके किरदार को विदेश पढ़ाई के लिए भेजा जा रहा है। टीवी की यह मशहूर शो 2008 में शुरू हुआ था और 'सोनू' के किरदार को पहले झील मेहता ने किया था। 2012 में निधि की एंट्री इसमें हुई थी। उन्होंने छह साल से भी ज्यादा वक्त शो को दिया। इससे पहले कुछ समय पहले ये खबर आ रही थी दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया है और वे अब अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा फोकस करना चाहती हैं इसलिए शो में वापस नहीं आएंगी। ऐसे में शो के प्रोड्यूसर उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ़ रहे हैं।
प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कुछ दिन पहले कहा था कि, 'मेरा एक्ट्रेस के साथ कोई विवाद नहीं है। दिशा पिछले एक साल से अधिक समय से हमारे साथ काम नहीं कर रही हैं। अब हम नई 'दया' को ढूंढ रहे हैं क्योंकि उनके बिना जेठालाल का परिवार अधूरा ही है।' आपको बता दें मां बनने के बाद से ही दिशा सितंबर 2017 से शो से बाहर हैं।
माना जा रहा है कि दोनों चेहरे एक साथ शो में पेश किए जा सकते हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में ऐसा हो सकता है।