Bhabi Ji Ghar Par Hai: इंडियन टीवी शो भाभी जी घर पर है' भारत के सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक है। इस शो शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं, रोहिताश गौड़ मनमोहन तिवारी, सौम्या टंडन अनीता नारायण और आसिफ शेख जो विभूति मिश्रा का रोल प्ले करते हैं। ये सभी कलाकार अपने असली नाम से ज्यादा अपने किरदार के नाम से जाने जाते हैं। हालांकि शो को दो अहम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और उनके बार सौम्या टंडन ने भी यह शो छोड़ दिया है। नई एक्ट्रेस के आने से शो की शूटिंग तो हो रही है, लेकिन सेट का माहोल इससे काफी बदला है। विभूति मिश्रा का रोल करने वाले आसिफ शेख ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जब आसिफ शेख से पूछा गया कि दो अहम एक्ट्रेस के शो छोड़ने से कितना फर्क पड़ता है तो उन्होंने कहा "चाहे जिन कारणों से दोनों एक्ट्रेस ने यह शो छोड़ा हो, लेकिन पेशेवर अभिनेता होने के नाते हमें उनका और उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। जब कोई भी व्यक्ति शो छोड़ता है तो दुख होना लाजिमी है। हमें शूटिंग के दौरान जितना भी समय मिलता है उसमें हमारे बीच एक अच्छा बॉन्ड बनता है। नए लोगों के आने पर भी टीम आसानी से उन्हें स्वीकार कर लेती है। हम हमेशा सकारात्मक सोच के साथ सेट में रहते हैं। इससे कहानी में भी नयापन आता है।"
घर में पत्नी ने कह दिया था विभूति मिश्रा
आसिफ शेख ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में बताया कि उनके फैंस उन्हें असली नाम से ज्यादा विभूति के नाम से जानते हैं। यह अच्छी बात है। इससे जुड़ी एक मजेदार घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बार उनकी पत्नी उन्हें बुला रहीं थी, लेकिन वो सुन नहीं रहे थे। इसके बाद उनकी पत्नी ने गुस्से में बोला विभूति नरायण मिश्रा और उन्होंने तुंरत सुन लिया। आसिफ ने आगे कहा, "मुझे हर दिन देश भर में और यहां तक कि विदेशों में भी प्रशंसकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिलती है। बहुत से लोग मुझे मेरे असली नाम के बजाय मेरे ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर, विभूति मिश्रा से बुलाते हैं, और यह मुझे काफी अच्छा लगता है।"
आसिफ ने कहा, "विभूति का किरदार मजेदार है, इसमें शानदार कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ अजीबो-गरीब बातें भी हैं, जो इसे काफी एंटरटेनिंग बनाती हैं। यह मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है।
फिर शुरू हो चुकी है शो की शूटिंग
टीवी शो भाभी जी घर पर है की शूटिंग सूरत में फिर से शुरू हो चुकी है। आसिफ सेट पर वापस आकर खुश हैं। महामारी की दूसरी लहर के बीच जब शूटिंग रुकी हुई थी, तब उन्होंने फिजिकल एक्सरसाइज के साथ हमेशा संतुलित आहार का पालन किया और इसे बनाए रखा। इसके अलावा, उन्होंने खुद को घरेलू कामों में शामिल किया। खाना भी बनाया, इनडोर बोर्ड गेम खेला। इस दौरान उन्हें अपने लेखन और पढ़ने पर ध्यान केंद्रित करने का ज्यादा समय मिला।