Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के घर में इस वीकेंड पांच लोग घर में एंट्री करने वाले हैं। अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाले भोजपुर एक्टर Khesari Lal Yadav भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रहे हैं। इस एक्टर ने साल 2012 में 'साजन चले ससुराल' फिल्म से लोकप्रियता पाई थी। जूमटीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह शो के विनर बनें या न बनें लेकिन वह लोगों का दिल जीतना चाहते हैं।
बिग बॉस शो का हिस्सा बनने को लेकर खेसारी लाल ने कहा, 'यह एक बड़ा शो है और मेरे फैन बेस के विस्तार का एक माध्यम है। मैं केवल भोजपुर सिनेमा तक ही सीमित नहीं रहना चाहता हूं बल्कि अन्य विकल्पों को भी एक्सप्लोर करना चाहता हूं। मुझे चिंता नहीं अगर मैं ट्रॉफी नहीं जीतता। मैं कई दिलों को जीतना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लोग शो में मुझे प्यार करें। यही मायने रखता है।'
खेसारी लाल ने बिग बॉस 13 के कुछ एपिसोड्स देखें है और उन्हें शो से क्या उम्मीद है, इस बात का अंदाजा है। सबसे कमजोर कंटेस्टेंट के बारे में उन्होंने कहा, 'यह कहना मुश्किल है। हर कोई अपनी तरह से एंटरटेनमेंट करने के लिए बेहतर कर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि पारस छाबड़ा के बिना माहिरा शर्मा को देखना बोरिंग होगा। वह केवल पारस के कारण लाइमलाइम में होती है। अगर कभी पारस शो से चले गए तो उनके पास करने के लिए कुछ नहीं होगा।'
घर में रहने की रणनीति और घर की लड़कियों के बारे में उन्होंने कहा, 'सभी महिलाएं मेरी बहनों के समान है। मैं शादीशुदी हूं और एक प्यारी पत्नी है। महिलाओं का आदर करना महत्वपूर्ण है और कम से कम मेरी तरफ से तो अनादर नहीं होने वाला है। यह हमारा कल्चर नहीं है।'
खेसारी ने यह भी कहा कि सभी सीजन में जो भोजपुर स्टार कंटेस्टेंट बतौर बिग बॉस में आए, उनमें से उनके फेवरेट मनोज तिवारी हैं।