Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 अपने 9वें सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। फैन्स का दिल जीतने और घर से बेघर होने से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स पूरी जान लगाकर लड़ रहे हैं। टीवी की संस्कारी बहू Devoleena Bhattacharjee उनमें से एक है जिसने फिर से शो में प्रवेश किया क्योंकि फैन्स उन्हें घर में देखना चाहते हैं। देवोलीना का बिग बॉस के बाहर एक अलग ही रूप है और उवके इंस्टाग्राम अकाउंट्स से उनके Bikini Pics वायरल हो रहे हैं।
उनके ये पुराने फोटोज उनके फैन्स वायरल कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा वोट्स देवोलीना को मिले। बता दें कि धीरे-धीरे देवोलीना घर में अपनी जगह बना रही है और पिछले सप्ताह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका रोमांस लोगों को पसंद आया था।
देवोलीना 9वें सप्ताह के लिए एलिमिनेशन से मुक्त है। लोग अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के बिकिनी फोटोज वायरल कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों के लिए तस्वीरें शॉकिंग होंगी जिन्होंने उन्हें संस्कारी बहू के रूप में टीवी पर देखा होगा।
View this post on Instagram#throwback #missingbadly #andamans #Scuba #traveller #iamtb #tattoolove
A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्हें 'साथिया साथ निभाना' शो में गोपी के किरदार के लिए पहचाना जाता है।
देवोलीना को सबसे पहले एक ऑडिशन में नोटिस किया था। वह डांस इंडिया डांस 2 के ऑडिशन में आई थीं। उनका एक्टिंग डेब्यू सवारे सबके सपने प्रीतो में बानी के किरदार से हुआ था।