Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले में Paras Chhabra बाहर हो गए हैं। सलमान खान ने 10 लाख रुपए का सुटकेस घर में पहुंचाया और ऑफर दिया कि जो कोई बाहर आना चाहता है वह ये 10 लाख रुपए ले सकता है। Paras Chhabra ने बजर दबाया और सुटकेस लेकर बाहर आ गए। हालांकि इस दौरान वहां बैठीं उनकी मां इन्कार में सिर हिलाती नजर आईं। बाद में सलमान खान ने Paras Chhabra से कहा कि उन्होंने सही फैसला किया। यानी पारस वैसे भी हारने वाले थे। Paras Chhabra के मुताबिक, शो में अब बचे 5 प्रतिभागियों में से किसी एक को ही जीतना है। यानी बाकी चार को तो कुछ नहीं मिलना। इसलिए उनका फैसला सही है।
Paras Chhabra से जब पूछा गया कि उनकी नजर में कौन यह शो जीतने वाला है तो उन्होंने आरती का नाम लिया। पारस छाबड़ा के इस फैसले को सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने सराहा है। एक यूजर ने लिखा कि पारस को गेम खेलना आता है।
ParasChhabra is Truly a Gamer! 🎮
He Understands Game so Well , He knew Sidharth Shukla is going to WIN this show! 🏆
That's why he left early with Money Bag! 💰@paras_army #ParasChhabra pic.twitter.com/jRKVSamsRe
— ᴘʀᴀʙʜᴍᴀɴ sɪɴɢʜ 🇮🇳 (@PrabhmanSingh08) February 14, 2020
बता दें कि इससे पहले अफवाहें थी कि असीम रियाज ने पैसे लेकर शो छोड़ने का फैसला किया है लेकिन उनकी टीम ने इस बात से इनकार किया है।
Dont believe any rumours that Asim took the money bag. Its just a strategy to demoralize u. Keep voting for our champ and make him the winner! 💪💪#AsimRiazForTheWin
— Asim Riaz (@imrealasim) February 14, 2020
इस वीकेंड में पारस छाबड़ा की जर्नी भी दिखाई गई थी। उनकी माहिरा के साथ दोस्ती काफी चर्चा में रही थी। दोनों के बीच की करीबियां सुर्खियों में रही। शहनाज गिल के साथ शुरुआत में काफी अच्छी ट्यूनिंग थी लेकिन माहिरा के कारण वह दूर हुई। शो के अंत के करीब आते-आते पारस की सिद्धार्थ शुक्ला से अच्छी दोस्ती हो गई थी और सिद्धार्थ ने जब पारस को सेव किया था तो वह काफी इमोशनल हो गए थे।
बता दें कि पारस छाबड़ा ने हमेशा माहिरा शर्मा को सपोर्ट किया है। लोगों ने माहिरा शर्मा के लिए यही कहा था कि पारस के कारण घर में टिकी है जिसका जवाब पारस छाबड़ा ने सलमान के सामने दिया था।
पारस तब भी सुर्खियों में रहे जब उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी की बात आई। उन्होंने खुलेआम कहा कि वे उनसे ब्रेकअप करना चाहते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on