Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के घर में अपने आक्रामक व्यवहार को लेकर एक्टर Sidharth Shukla खूब सुर्खियों में हैं। आए दिन वे चर्चा में रहते हैं। शो के फैन्स ने हाल ही में होस्ट सलमान खान का भी इसी वजह से विरोध किया था कि वो सिद्धार्थ का पक्ष लेते हैं। टीवी शो 'दिल से दिल तक' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर इस लोकप्रिय टीवी एक्टर ने कथित तौर पर Rashami Desai के साथ संबंध तोड़ दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह उनके साथ सहज नहीं हैं और इस तरह शो को अलविदा कह दिया।
'देसी मार्टिनी' के मुताबिक शो के जुड़े सूत्रों ने बताया, 'सिद्धार्थ 'दिल से दिल तक' के सेट पर ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे जो उनके गुस्से के मुद्दों को और बढ़ा देता था। अपने साथी कलाकारों के साथ बहसबाजी में शामिल होने के अलावा, सिद्धार्थ हाथापाई में भी लगे रहे, दिल से दिल तक के सेट पर हंगामा खड़ा किया और शूटिंग को आगे बढ़ाना मुश्किल कर दिया। जब साथी कलाकारों ने उनके हिंसक व्यवहार के बारे में शिकायत की, तो उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा गया।'
बिग बॉस 13 में भी सिद्धार्थ लाइम लाइट में अपने एग्रेसिव बिहेवियर के कारण ही है। एक-दो लोगों को छोड़कर घर में हर किसी से उनकी लड़ाई है। उन्हें टास्क के दौरान हाथापाई करने के कारण बिग बॉस ने खुद दो सप्ताह के लिए नॉमिनेट कर दिया था। उन्हें बिग बॉस के घर में जेल भी हुई थी जब उन्होंने बाथरूम में पंच मारते हुए सुना गया।
बता दें कि दिल से दिल तक एक्टर कुणाव वर्मा ने भी सिद्धार्थ के बिहेवियर के बात में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, 'वह सेट पर हमेशा गालियां देता रहता था।' टीओआई से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि इसकी कोई खास वजह थी तो कुणाल ने कहा, 'कोई एक विशेष वजह नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही ऐसा है। वह अनप्रोफेशनल है और साइको है। मुझे लगता है कि उसे मनोचिकित्सक से इलाज एक बार फिर कराना चाहिए। मैंने सुना है कि वह एक बार रिहैब सेंटर में जा चुका है और मुझे लगता है कि उसे फिर जाना चाहिए।'
शीतल खंडाल ने लगाया था आरोप
सिद्धार्थ शुक्ला की बालिका वधू को-स्टार शीतल खंडाल ने हाल ही में उन पर गलत तरीके से छूने का इल्जाम लगाया था। शीतल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'वह भद्दे और डबल मीनिंग जोक्स किया करता था। कुछ ऐसे कमेंट्स हैं जिसे शेयर भी नहीं किया जा सकता। मैंने इस बारे में क्रिएटिव प्रोड्यूसर्स में से एक को शिकायत की थी जिसके बार उसने सेट पर हंगामा खड़ा कर दिया था। जब वह अगले दिन सेट पर आया तो मेरे खिलाफ खूब चिल्ला रहा था। बॉडी शेमिंग से लेकर भद्दे कमेंट्स तक किए हैं और बिग बॉस 13 में खुद को बहुत महान व्यक्ति की तरह पेश कर रहा है।'
पिछले साल रैश ड्राइविंग में हुई थी गिरफ्तारी
सिद्धार्थ को 22 जुलाई, 2018 को रैश ड्राइविंग के लिए अरेस्ट किया गया था। वह तेज गति से कार चला रहे थे, उन्होंने नियंत्रण खोया और डिवाइडर से टकराने से पहले तीन कारों को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने उस पर आईपीसी सेक्शन 279, 337 और 427 के अंतर्गत केस फाइल किया था। उन्हें 5 हजार की पेनल्टी लेकर छोड़ा गया।
शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए
सिद्धार्थ सुक्ला को साल 2014 में ड्रंक ड्राइविंग के लिए पकड़ा गया था। उन्हें 2000 रुपए का फाइन लेकर छोड़ा गया।
को-स्टार तोरल रासपुत्र के साथ अनबन
सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिका वधू शो में तोरल रासपुत्र के साथ काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि शुक्ला और तोरल के बीच कश्मीर में हनीमून सीक्वेंस की शूटिंग में चीजें बिगड़ गई थी। कश्मीर से लौटने के बाद दोनों में जरा भी बातचीत नहीं थी।