Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में खूब झगड़े और लड़ाइयों के बावजूद, बीच-बीच में रोमांस की बहार आ ही जाती है। एक्स कपल Vishal Aditya Singh और Madhurima Tuli के बीच रिश्ते में भले ही कड़वाहट हो लेकन अब उन्हें घर में अच्छी ट्यूनिंग के साथ देखा जा रहा है। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में घर में प्रवेश किया था और दर्शकों ने विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा को रोमांटिक गाने 'दिल दिया गल्ला' पर नाचते हुए देखा। यह गाना सलमान खान और कटरीना कैफ की हिट फिल्म टाइगर जिंदा है का है।
एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर नाचते हुए उन्हें देखकर नच बलिये 9 के पल याद आ गए। एक्ट्रेस के फैन पेज पर वीडियो शेयर किया गया है।
View this post on InstagramA post shared by virima_lover (@madhurima_my_universe) on
बता दें कि नच बलिये 9 में उनकी ऑन-ऑफ केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब बिग बॉस 13 घर में उनका रिश्ता सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बॉस के घर में मधुरिमा को विशाल के कंबल में घुसकर किस करते हुए देखा गया था।
View this post on InstagramA post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli) on
ऐसे मोमेंट्स कम रहे जब वे करीब आए लेकिन उनके झगड़े भी खूब हुए। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच लड़ाइयां भी खूब हुई।
Phatne wali hai #MadhurimaTuli aur @vishalsingh713 ke beech ki jwalamukhi! Dekhiye inka yeh jhagda aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/9LatqpYykz
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019
बिग बॉस 13 के घर में विशाल आदित्य सिंह ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। उसके बाद मधुरिमा तुली आई थी। विशाल आदित्य सिंह को कुल्फी कुमार बाजेवाला में तेवर सिंह के किरदार के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने साल 2011 में चंद्रगुप्त मौर्य शो में शशांक के किरदार से डेब्यू किया था। वे ससुराल सिमर का, बेगुसराई, चंद्रकांता में भी नजर आए। उन्होंने साल 2017 में चंद्रकांता में मधुरिमा तुली के अपोजिट वीरेन्द्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया था।