Bigg Boss 13 में हर रोज कुछ नया धमाका हो रहा है। ताजा मामला Vishal Aditya Singh और Madhurima Tuli का है। Sidharth Shukla, Rashami Desai और घर के अन्य सदस्यों के बाद अब विशाल और मधुलिका तुली के बीच कुछ हुआ है। हालांकि, यह कोई झगड़ा नहीं... प्यार है। Salman Khan के इस शो में घर में कैप्टन्सी को लेकर घर से सदस्यों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। इस बीच जब विशाल की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई तो उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड मधुरिमा भी घर में आई।
इन दोनों को घर में बात कम और झगड़ा ज्यादा करते देखा गया है। लेकिन ऐसा लगता है कि इन दोनों ने शो में अपने बीच के विवाद सुलझा लिए हैं और करीब आ गए हैं। बिग बॉस के ताजा एपीसोड में शुरुआत में ही जब घर के अन्य सदस्य सुबह उठते हैं तो नजर आता है कि विशाल और मधुरिमा जो एक ही बेड पर सोए थे, कंबल के भीतर एक-दूसरे को किस करते लग रहे हैं। 'पिकंविला' ने भी अपनी खबर में इस बात का जिक्र किया है।
इसके बाद विशाल ने मधुरिमा से पूछा कि जब वो रिलेशनशिप में थे तब उन्होंने ऐसा प्यार क्यों नहीं दिखाया, अगर ऐसा होता तो वो अलग ही नहीं होते। इसके बाद मधुरिमा ने बताया कि दोनों के ब्रेकअप के बाद, बिग बॉस चाहते थे कि दोनों के बीच फिर से प्यार पनपे और इसलिए उन्हें शो में आने के लिए ऑफर मिला।
इसके बाद विशाल ने मधुरिमा से कहा कि वो लिव-इन रिलेशन में रहने की बात पसंद करते हैं और शो के बाद मधुरिमा को अपने साथ आने का ऑफर देते हैं। लेकिन मधुरिमा उनके आइडिया को यह कहते हुए रिजेक्ट कर देती है कि उन्हें लिव-इन पसंद नहीं।
घर में विकास गुप्ता की एंट्री के बाद से बिग बॉस ने विशाल और मधुरिमा के बीच के झगड़ों को दूर करने की कोशिश की, इससे पहले दोनों एक दूसरे से बात तक करने के लिए तैयार नहीं थे।