Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 का ग्रैंड फिनाले सितारों से भरा रहा। जिसमें फाइनलिस्ट और स्पेशल गेस्ट ने परफॉरमेंस किया। होस्ट सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 15 के विजेता के नाम का ऐलान किया। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने इस खिताब को जीत लिया है। वह बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर बन गई हैं। तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए मिले हैं। वहीं अभिनेत्री के हाथ एक बड़ा शो भी लगा है। तेजस्वी को एकता कपूर ने नागिन 6 (Naagin 6) के लिए लीड एक्ट्रेस कास्ट किया है। तेजस्वी की जीत पर फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश ट्रेंड कर रही हैं। निशांत भट्ट (Nisant Bhat) 10 लाख रुपए का बैग लेकर शो से बाहर हो गए। फिर 4 टॉप में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) थे। बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले में फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करने के लिए दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी पहुंचे।
Bigg Boss 15 Grand Finale Live Updates:
तेजस्वी प्रकाश बनीं बिग बॉस 15 की विनर
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन गई हैं। तेजस्वी ने सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्रॉफी के साथ एक्ट्रेस को 40 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिली है।
नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस के नाम की घोषणा
बिग बॉस 15 के फिनाले में एकता कपूर ने नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस के नाम का ऐलान किया। नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश को मुख्य अभिनेत्री कास्ट किया गया है।
शो से बाहर हुई शमिता शेट्टी
बिग बॉस 15 की विजेता बनने की रेस से शमिता शेट्टी बाहर हो गई। शमिता ने तीसरी बार बिग बॉस शो में एंट्री की थीं। इस बार भी ट्रॉफी जीतने के करीब आकर एलिमिनेट हो गई।
सलमान खान को मिला टास्क
सलमान खान ने टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ Truth-Dare गेम खेला। बाद दीपिका ने सलमान को डेयर दिया। पादुकोण ने सलमान खान से सिद्धांत को किस करने या बिग बॉस के बीच सिलेक्ट करने को कहा। तब सलमान ने कहा कि वह आधी फीस में भी शो होस्ट करने को तैयार है।
दीपिका करेंगी टॉप 3 का ऐलान
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, धैर्य और सिद्धांत बिग बॉस 15 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स का खुलासा करेंगे।
फिनाले में दिखी दीपिका-सलमान की बॉन्डिंग
बिग बॉस 15 फिनाले में दीपिका पादुकोण पहुंच चुकी हैं। सलमान के साथ उनकी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
कौन होगी नई नागिन?
बिग बॉस 15 फिनाले में एकता कपूर अपने नए शो का राज खोलने वाली है। एकता बताएंगी कि नागिन सीजन 6 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी।
अनन्या पांडे ने किया डांस
अनन्या पांडे ने सलमान खान के साथ डांस किया। दोनों ने चंकी पांडे के गाने 'मेरा दिल तोता बन जाए' पर डांस किया।
बिग बॉस 15 फिनाले में पहुंची गहराइयां की टीम
बिग बॉस 15 के फिनाले में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, धैर्य और सिद्धार्थ चतुर्वेदी पहुंचे। इस दौरान सिद्धार्थ ने रैप भी किया।
पैसों का बैग लेकर निशांत भट्ट बाहर
श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक और गौहर खान पैसों का बैग लेकर पहुंचे। 10 लाख रुपए का बैग निशांत भट्ट ने चुना। वो विनर की रेस से बाहर हो गए।
सिद्धार्थ शुक्ला की हुई ग्रैंड एंट्री
बिग बॉस 15 के फिनाले में शहनाज गिल दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी। सिद्धार्थऔर शहनाज, जिन्हें सिडनाज के नाम से जाना जाता है। बिग बॉस 13 में सह-प्रतियोगी थे। शहनाज ने साड़ी पहनकर एंट्री ली। सलमान खान को देखते ही गिल रो पड़ीं। हालांकि सलमान ने उन्हें संभाला
तवाडा कुत्ता टॉमी पर सलमान-शहनाज ने किया डांस
ग्रैंड फिनाले में सलमान खान और शहनाज गिल ने जमकर डांस किया। सलमान ने शहनाज के साथ उनके वायरल गाने तवाडा कुत्ता टॉमी पर शानदार डांस किया।
पूर्व विजेता मनी बैग के साथ घर में आएंगे
बिग बॉस की पूर्व विजेता उर्वशी ढोलकिया, श्वेता तिवारी, गौहर खान, गौतम गुलाटी और रुबीना दिलैक 10 लाख रुपये के मनी बैग के साथ बिग बॉस 15 के घर में प्रवेश किया। निशांत पैसों का बैग लेकर शो से बाहर हो गए ।
Grand Finale ki raat aayega major twist jab ex-winners lekar aayenge apne saath ek special deal. Kaun karega yeh deal accept? 💼
Don’t miss out the spectacular #BB15GrandFinale tonight at 8PM & 10.30PM only on #ColorsTV.#BB15 #BiggBoss @justvoot pic.twitter.com/ZimcMgQB02
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 30, 2022
शमिता-राकेश और तेजस्वी-करण का रोमांटिक डांस
शमिता शेट्टी फिल्म पुष्टा के गाने 'सामी-सामी' में राकेश के साथ डांस किया। वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शेरशाह के गाने 'रतिया लंबिया लंबिया' पर परफॉर्म करते नजर आए।
Bigg Boss ke cute couples #ShaRa aur #TejRan aa rahe hai aaj dene ek amazing performance. 🔥
Don’t miss out the spectacular #BB15GrandFinale tonight at 8PM & 10.30PM only on #ColorsTV.#BB15 #BiggBoss @justvoot pic.twitter.com/vdMy4VlfZN
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2022
राखी सावंत की सिजलिंग परफॉर्मेंस
राखी सावंत ग्रैंड फिनाले में अपने पति रितेश सिंह के साथ दमदार परफॉर्मेंस दिया।
Dhamake se bhari hogi aaj ki raat jab aayenge #BiggBoss15 ke ex-contestants lekar back to back amazing performances! 🤩
Don’t miss out the spectacular #BB15GrandFinale tonight at 8PM & 10.30PM only on #ColorsTV.#BB15 #BiggBoss @justvoot pic.twitter.com/pXOQf4mXGT
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2022
राहुल देव ने इसे बनाया विनर
बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट राहुल देव ने कहा कि वह करण कुंद्रा को विनर बनता देख रहे हैं। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लग रहा है कि करण इस साल बिग बॉस 15 के विनर बनने जा रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले और करण कुंद्रा हैशटैग का इस्तेमाल किया है।