
नई दिल्ली। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के11वें सीज़न की शुरुआत 19 सितम्बर से होने वाली है। इस शो को हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले है। इस शो तक पहुंचने के लिए हर साल लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन चंद लोग ही को ही हॉटसीट तक पहुंचने का मौका मिलता है। यदि आप भी KBC में जाकर करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो केवल इन खास बातों को ध्यान से पढ़कर अप्लाई करें।
1-हर साल शो के ऑनएयर होने से पहले टेलीविजन पर कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब के लिए दर्शकों को 4 विकल्प दिए जाते है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दर्शकों को इस सवाल का सही जवाब देना होता है। जवाब देने के लिए दर्शकों को टीवी पर दर्शाए गए नंबर पर मैसेज करना होता है। यदि आप का जवाब सही होता है तो केबीसी की टीम द्वारा आपको मैसेज करके आगे की जानकारी दी जाती है। यदि आप चाहें तो सोनी की एप्प द्वारा भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
2-रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद केबीसी के एक्जिक्यूटिव आपको ऑडिशन के लिए आमंत्रित करते हैं। इस ऑडिशन में आपका जनरल नॉलेज टेस्ट किया जाता है। ये ऑडिशन देशभर के कुछ चुनिंदा शहरों में होते हैं। इस टेस्ट में मेरिट के मुताबिक लोगों का सेलेक्शन किया जाता है। यहां आपको एक्जिक्यूटिव द्वारा बताए गए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी ले जाने होते हैं।
3-नॉलेज टेस्ट के बाद हर पास व्यक्तियों को तीन लोगों की पेनल द्वारा सवाल जवाब के बाद दो लिस्ट में डाला जाता है। पहली लिस्ट उन व्यक्तियों की होती है जो सीधे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए भेजे जाते हैं। दूसरी सूंची बैकअप में रखे व्यक्तियों की होती है, जिन्हे किसी कंटेस्टेंट की अनुपस्थिति में मौका दिया जाता है।
4-शो की शुरुआत में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट गेम दिखाया जाता है। इसमें सवाल का सबसे पहले और सही जवाब देने वाले को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ कर खेलने का अवसर दिया जाता है।
इन चंद स्टेप्स को फॉलो कर आप भी अपनी प्रतिभा से करोड़पति बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 11' 19 सितम्बर से सोनी टीवी पर ऑनएयर किया जाने वाला है।