टीवी शो 'इश्कबाज' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। पिछले दिनों शो के प्रोड्यूसर गुल खान ने कन्फर्म किया था कि ये शो 15 मार्च के बाद से बंद हो जाएगा। इस सीरियल के आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी पूरी हो गई है। बताते चले कि, इस शो के आखिरी एपिसोड में दर्शकों को हैप्पी एंडिंग ही देखने को मिलेगी।
View this post on InstagramA post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta) on
इस डिस्कशन में शामिल हुए थे नकुल...
शो में शिवाय का किरदार निभाने वाले ऐक्टर नकुल मेहता अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग स्किल्स की वजह से काफी पॉपुलर हो गए हैं। शो के बंद होने और लास्ट एपिसोड शूट के बीच हालही में नकुल 'फिक्की फ्रेम 2019' के एक पैनल डिस्कशन में पहुंचे थे। इस डिस्कशन में नकुल के अलावा टीवी इंडस्ट्री से जुड़े अन्य ऐक्टर्स भी शामिल हुए थे। इनमें विवेक दहिया, दृष्टि धामी, इकबाल खान, कृतिका कामरा और नमिता दुबे भी शामिल थीं।
नकुल ने कहा कि...
डिस्कशन के दौरान सभी स्टार्स ने अपनी-अपनी बात रखी। इस दौरान नकुल ने कहा, 'देखिए, अगर अच्छा प्रॉजेक्ट है, तो बजट लगभग 15 लाख रुपये प्रति एपिसोड है। इसमें नुकसान क्या है, अगर कोई ऐक्टर 10-15 प्रतिशत ले रहा है। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि मैं 'हाइली अंडरपेड' हूं क्योंकि किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़ने से पहले मेरी कुछ शर्तें होती हैं।' नकुल ने आगे कहा, 'तीन साल तक मैंने इश्कबाज के लिए काम किया। लगातार काम की वजह से मैं अपनी पत्नी और परिवार को मुश्किल से ही वक्त दे पाता था।'
View this post on InstagramA post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta) on
नकुल ने कहा-मेरे लिए तीसरे नंबर पर है पैसा...
नकुल ने यह भी कहा कि, 'मैं काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाकर रखना चाहता हूं। किसी भी प्रॉजेक्ट से जुड़ने से पहले ही वह मेकर्स से कह देते हैं कि 15 से 16 घंटे के बजाए वह सिर्फ 10 घंटे ही काम करेंगे और रविवार को छुट्टी लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 'पैसा मेरे लिए तीसरे नंबर पर आता है। मैं एक साल में 15 दिनों की छुट्टी लेता हूं और कम पैसों में काम करने को तैयार हूं क्योंकि मैं भी नॉर्मल लाइफ जीना चाहता हूं।'