Kaun Banega Crorepati 15: टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एंटरटेनमेंट के साथ ऑडियंस को काफी नॉलेज भी देती है। इस शो के जरिए करोड़पति बनने का मौका भी मिलता है। साल 2000 से शुरू हुए इस शो को पूरे 23 साल हो गए हैं। अब तक केबीसी के 14 सीजन आ चुके हैं। ये सभी सीजन टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहे हैं। अब एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति अपने 15वें सीजन से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है। हाल ही में टीम ने कौन बनेगा करोड़पति में होने वाले बदलाव के बारे में खुलासा किया है।
केबीसी शो की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है और सीजन में आने वाले बदलावों के बारे में बताया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि नई शुरुआत के वादे के साथ ही कौन बनेगा करोड़पति भारत की प्रगति का सार बताएगा। इस बार शो में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। ये बदलाव खेल को कठिन और दिलचस्प बनाने वाले हैं। 15वें सीजन में 'सुपर संदूक' की शुरुआत की जाएगी। ये गेम में रोमांच लाएगा। प्रतियोगियों को भी इससे राहत की सांस मिलेगी। अगर कोई प्रतियोगी गेम हार जाता है, तो इस सुपर संदूक के जरिए फिर से गेम को रिवाइज करने का मौका मिलेगा।
वहीं, दूसरे बदलाव में देश का सवाल होगा, जिससे दर्शक और जुड़ पाएंगे। 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' और 'ऑडियंस पोल' के साथ 'डबल डिप' नाम की एक नई लाइफ लाइन को भी जोड़ा गया है। इस सीजन में 'एड्रेनालाइन-पंपिंग फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' फीचर भी देखने को मिलेगा। कौन बनेगा करोड़पति 14 आज यानी 14 अगस्त से सोनी चैनल पर शुरू होगा। सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आप इस शो का मजा ले सकते हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन ने तीसरे सीजन को छोड़ कर बाकी सभी सीजन को होस्ट किया है।