
लॉकडाउन में इन दिनों लोग बीआर चोपड़ा की Mahabharat देखने में व्यस्त हैं। इस पौराणिक शो के किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही हैं। शो में जब द्रौपदी का किरदार निभाने वाली Roopa Ganguly का चीर-हरण का सीन लोगों के दिल को इतना छुआ कि उन्होंने रूपा गांगुली की एक्टिंग की खूब तारीफ की। लोगों ने यह तक कहा कि इनके अलावा यह किरदार कोई निभा ही नहीं सकता था। लेकिन असल जिंदगी में रूपा गांगुली की जिंदगी आसान नहीं थी। उन्होंने फिल्में हो या टीवी, भले ही गायन, अभिनय हर क्षेत्र में लोकप्रियता पाई हो लेकिन निजी जिंदगी में उनका संघर्ष बहुत ज्यादा रहा। उनकी असफल शादीशुदा जिंदगी ने उनका करियर और निजी जीवन ही बदल दिया जिसके कारण वह अंधेरे की दुनिया में चली गई।
रूपा ने 1992 में ध्रुबो मुखर्जी से शादी की थी। उन्होंने कहा था कि जल्द ही उनके पति ने उन्हें एक सफल अभिनेत्री के रूप में असुरक्षित महसूस करना शुरू कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उन्होंने खुद खुलासा किया था कि शादी को बचाने के लिए उन्होंने भरसक कोशिश की। उन्होंने कहा, 'मैंने खुद की लाइफ को लेकर कई बदलाव किए थे। मैंने ऐसे इनविटेशन ठुकराए जो केवल मेरे नाम से आए। मैंने सुबह 9 बजे के पहले और रात 10 बजे के बाद कोई भी कॉल लेना बंद कर दिए। शूट करने के तुरंत बाद बिना मेकअप हटाए घर की तरफ भागती थी। मैंने हर वो काम किया जो आदमी को खुश रखने के लिए एक औरत करती है। मेरी शादी मेरी पहली प्राथमिकता थी। मैंने अपने करियर छोड़ दिया और पति के साथ कोलकाता सेटल हो गई। मैंने कभी भी घर पर सेलिब्रिटी जैसे बिहेव नहीं किया था। मैंने झाडू पोंछा किया, बर्तन किया, क्या नहीं किया मैंने? सभी कोशिशों के बाद भी मुझे किनारा किया गया।
उन्होंने कहा कि चीजें तब और बदतर हुई जब ध्रुबो ने फाइनेंशियल मदद देने से इनकार करना शुरू किया। पैसे की तंगी के लिए वह चार बार काम पर लौटना पड़ा। लेकिव ध्रुबो नहीं बदला। निराश और तंग आ चुकी, रूपा ने अपना जीवन खत्म करने का फैसला किया। वह बताती हैं, 'मैंने एक बार नहीं बल्कि तीन बार आत्महत्या की कोशिश की। मेरे बेटे का जन्म हुआ (आकाश का जन्म 1997 में हुआ) उससे पहले और दो बार बाद में। तीनों बार, मैं इस बात पर अड़ी थी कि मैं खुद को मारना चाहता थी। पहली बार, मैंने खूब नींद की गोलियां खा ली। लेकिन हर बार मैं बच गई। मैंने खुद को मारने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि भगवान चाहते थे कि मैं और सहन करूं।'
लगातार लड़ाइयों के बाद अंतत: साल 2006 में उन्होंने तलाक दे दिया। बाद में वह सिंगर दिब्येंदु के साथ मुंबई के फ्लैट में लिव इन में रही। वह एक्ट्रेस से 13 साल छोटे थे। लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था।