'देवों के देव महादेव' से मशहूर हुए मोहित रैना अब नहीं लौटेंगे टीवी पर
फिल्मी दुनिया में रम गए हैं मोहित रैना, वेब सीरीज भी खूब कर रहे।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 05 Jan 2019 11:42:38 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Jan 2019 12:04:02 PM (IST)

'देवों के देव महादेव' से खासे लोकप्रिय हुए मोहित रैना अब उस राह नहीं जाना चाहते जहां से वे गुजरे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अब टीवी पर नहीं लौटेंगे। इस वक्त मोहित कम से कम तीन वेब सीरीज में काम कर रहे हैं। उनकी वेब सीरीज 'भौकाल' जल्द आने वाली है और अगले हफ्ते उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'उरी' भी रिलीज हो रही है। यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है।
टीवी पर वापसी के बारे में मोहित का कहना है 'फिलहाल तो मैं डिजीटल दुनिया का मजा ले रहा हूं और जाहिर तौर पर फिल्म का भी। मैं इस जोन में खूब खुश हूं। पता नहीं आगे और क्या-क्या यहां करूं।'
अपनी महादेव इमेज के बारे में उनका कहना था 'आपके साथ हमेशा ही कुछ चीजें जुड़ी रहती हैं। आर अल पचीनो का ही उदाहरण लें, उन्हें 'गॉड फादर' के लिए जाना जाता है और पॉल वॉकर को 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के लिए। लोगों को आपके बारे में कुछ अच्छा लग जाता है और वे उसे हमेशा अपने साथ रखते हैं। आप दर्शकों से कुछ भी वापस नहीं ले सकते। मेरा भी उन पर बस नहीं चलता है। मैं उनके दरवाजे पर जाकर यह नहीं कर सकता कि अब मुझे कैप्टन करण कश्यप के रूप में याद रखिये।'
आने वाले शुक्रवार को 'उरी' रिलीज होने वाली है। इसमें मोहित ने कैप्टन करण कश्यप का रोल किया है। इसमें उनके साथ विक्की कौशल भी हैं।