Tarak mehta ka ulta chashma में एक एंट्री हो रही है। पलक सिधवानी को भिड़े और माधवी की बेटी ‘सोनू’ का किरदार निभाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। छोटे पर्दे पर एक नए चेहरे के रूप में पलक सिधवानी को सोनू के किरदार के लिए काफी विचार के बाद चुना गया है। शो के सबसे महत्वपूर्ण और चहेते किरदार के रूप में सोनू अपनी पढ़ाई के लिए दूर रहती थीं। अब वो अपने माता पिता को सरप्राइज़ देने के लिए गोकुलधाम सोसायटी वापस आ रही हैं।
शो के हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड्स में सोनू की झलकियां दिखी थीं, जिसमें वो फोन पर गोली से बात कर रही हैं और अपनी अघोषित वापसी के साथ अपने माता-पिता को सरप्राईज़ देने के लिए टप्पू सेना की मदद मांग रही हैं। सोनी की वापसी का लम्हा मजेदार होने वाला है। इस शो ने 20 अगस्त को 2800 हैप्पीसोड्स पूरे किए हैं।
पलक सिधवानी ने अपनी एंट्री के बारे में कहा, ‘‘मैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। इस शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। बचपन से से यह शो देखती आई हूं और इसने मुझे बहुत हंसाया है। मुझे पता है कि अब मैं भी लोगों को हंसाऊंगी। यह भावना इतनी अच्छी है कि इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं सोनू के किरदार में ढलने की पूरी कोशिश करूंगी और टप्पू सेना तथा गोकुलधाम सोसायटी का हिस्सा बन जाऊंगी।’’
TMKOC ने पिछले माह 28 जुलाई को 12 वें वर्ष में प्रवेश किया। यह शो आज भी लोगों को वैसे ही हंसा रहा है, जैसे यह 10 साल पहले हंसाता था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (टीएमकेओसी) भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डेली फैमिली कॉमेडी शो है। यह डेली कॉमेडी फैमिली शो सबसे पहले 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था। शो का उद्देश्य कॉमेडी के माध्यम से सामाजिक समस्याओं के प्रति दर्शकों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।