VIDEO : 'पहरेदार पिया की' की वापसी तय, आया नया प्रोमो
पिछले दिनों इसे बंद कर दिया गया। तब खबर थी कि इस शो में 12 साल का लीप आएगा।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 04 Oct 2017 04:55:43 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Oct 2017 09:55:00 AM (IST)
टीवी शो 'पहरेदार पिया की' विवादों में था। फिर पिछले दिनों इसे बंद कर दिया गया। तब खबर थी कि इस शो में 12 साल का लीप आएगा। इस लीप के बाद जाहिर तौर पर 9 साल का लड़का 21 को हो जाएगा तो 'बाल विवाह' वाली आपत्ति खारिज हो जाएगी।
लगता है अब एेसा ही हो रहा है। इस शो के नए सीजन का प्रोमो जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि यह नवंबर से शुरू हो रहा है।
बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी तक शिकायत पहुंची थी जिसे उन्होंने कंटेंट कंप्लेट्स काउंसिल तक पहुंचा दिया था। तब से इस शो को लगातार काउंसिल द्वारा निगरानी में रखी जा रही थी।
बीसीसीसी ने सोनी टीवी से शो के टाइमस्लॉट को बदलने की बात कही थी। तब यह शो सोनी टीवी पर प्राइम टाइम में दिखाया जा रहा था। बीसीसीसी ने इसे रात 10 बजे के स्लॉट में शिफ्ट करने को कहा।
बता दें कि इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाएं तो हो रही थीं। साथ ही शो के खिलाफ पिटिशन में साइन कराए गए थे। शो में 9 साल के बच्चे की शादी 18 साल की लड़की से कराई गई है। साथ ही शो में हनीमून के सीक्वेंस डाले जाने पर आपत्ति जताई गई थी।