Anshuman Jha स्टारर Mastram की सफलता के बाद शुरू हुई सीजन 2 की तैयारी
Anshuman Jha स्टारर वेब सीरीज Mastram हिट साबित हुई है इसीलिए अभी से सीजन 2 पर काम शुरू कर दिया गया है।
By Sudeep Mishra
Edited By: Sudeep Mishra
Publish Date: Fri, 22 May 2020 05:35:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Aug 2020 02:57:47 PM (IST)

Anshuman Jha स्टारर वेब सीरीज Mastram के निर्माताओं के आगे एक कठिन चुनौती है। सीजन 1 को जबरदस्त सफलता मिली है और अब उनके आगे सीजन 2 को भी हिट बनाने का जिम्मा है। 'मस्तराम' के निर्माताओं ने सीजन 2 के लेखन पर काम भी शुरू कर दिया है। मेकर्स को उम्मीद है कि इस साल ही नए सीजन की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
इसके लेखकों के सामने चुनौतियों से भरा शारीरिक अंतरंगता का चित्रण है जो कि इस शो का सेलिंग पॉइंट है। इसके लेखक आर्यन सुनील मानते हैं कि लेखन के मंच पर, शारीरिक अंतरंगता पर अंकुश लगाना पड़ सकता है। उनके अनुसार पहले सीज़न की तरह ही आदमी के जीवन के मूल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
आर्यन सुनील बताते हैं ''हम नए सीजन में 'राजाराम' की कहानी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ठीक वहां से जहां हमने इसे पहले सीजन में छोड़ दिया था। नहीं जानते कि कोविड स्थिति कब तक जारी रहेगी इसलिए हम इसे मस्तराम की पुस्तकों के अनुसार कहानी संरचनाओं के साथ ही लिख रहे हैं। अंतरंगता और इसकी तीव्रता, डिज़ाइन टीम तैयार करेगी जो शूटिंग के समय मौजूद प्रतिबंधों पर आधारित होगी।''
अंशुमान झा ने इसमें लीड रोल किया है, वो बताते हैं, “राजाराम का चरित्र 1980 के दशक के एक वास्तविक इंसान पर तैयार किया गया है। मुझे उसकी मासूमियत और उसकी प्रसिध्दि को उसके पेन नेम 'मस्तराम’ के रूप में पेश करना करना पड़ा, यह संघर्ष रोमांचित करने वाला था। अंतरंगता को फिल्माना बड़ा चैलेंज होगा और मुझे यकीन है कि निर्माता कोरोना समय के बाद में निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन कर इसे संभव करेंगे। अभी सुरक्षा प्राथमिकता है लेकिन यह दौर जल्द ही गुजर जाएगा।”