Smart Jodi Winner:स्टार प्लस पर रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी हाल ही में समाप्त हुआ। शो को पहले सीजन का विनर मिल गया गया है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग स्मार्ट जोड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया है। शो की शुरुआत से सबसे मजबूत रहे इस कपल ने फिनाले में बलराज स्याल और उनकी पत्नी दीप्ति तुली को हराया। तीसरे स्थान पर अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी रहे।
यह जीत बहुत मायने रखती है
बता दें पिछले साल 14 दिसंबर को अंकिता और विक्की ने सात फेरे लिए थे। यह पहली बार था जब उन्होंने एक साथ मंच पर परफॉर्म किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नगद इनाम मिला है। हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के साथ बातचीत में अंकिता लोखंडे ने कहा, 'यह जीत बहुत मायने रखती है। यह मेरी पहली ट्रॉफी है किसी रियलिटी शो की, जो मैंने जीती है। वो भी अपने पति के साथ। इससे बेस्ट कोई चीज हो नहीं सकती।'
शो में आकर पता चला बैलेंस बनाकर कैसे चलना है
अंकिता ने कहा कि विक्की और हम पिछले तीन साल से एकसाथ हैं। हम एक-दूसरे की खूबी और खामियों से वाकिफ हैं। जब आप साथ रहना शुरू करते हैं तो एक-दूसरे के बारे में और चीजें पता चलती हैं। फिलहाल हमारा घर संसार जैसे शुरू होना चाहिए वैसा हुआ नहीं है। हम जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। तब ज्यादा हम एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से जानेंगे। हालांकि शो में आकर मुझे एक बात समझ आई है कि लाइफ में एक-दूसरे के साथ बैलेंस बनाकर कैसे चलना है।
फरवरी में शुरू हुआ था शो
बता दें फरवरी में 'स्मार्ट जोड़ी' शो की शुरुआत अभिनेत्री भाग्य श्री और उनके पति हिमालय दसानी समेत 10 सेलिब्रिटी जोड़ियों के साथ हुई थी। शो का फिनाले रविवार को रात आठ बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।