Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने बेटे को जन्म दिया है। प्रिया ने इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है और खुलासा किया कि उसका जन्म 27 नवंबर को हुआ था। प्रिया अहूजा राजदा ने बच्चे के पैरों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारा घर इन दो कदमों से बढ़ गया। यह बेबी बॉय है। हम खुशी से भरे हुए हैं। 27 नवंबर को इस लिटिल एंजल के आने की बात बताते हुए खुशी हो रही है।'
बता दें कि, प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात सेट पर ही हुई थी। दोनों की शादी 2011 में हुई थी।
पति मालव ने भी अपने बेटे की तस्वीर शेयर की। इस फोटो में बेटे ने उनकी अंगुली पकड़ रखी है। उन्होंने इमोशनल पोस्ट में लिखा कि अभी तक जो भी चीजें हाथ में थी, उनमें से यह बेस्ट तुम्हारी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Pri🐾 (@priyaahujarajda) on
प्रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय किया है। उन्होंने मैटरनिटी फोटो शूट्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे जिसमें वह बेबी बम्प दिखाती हुई नजर आ रही थीं।
उन्होंने बेबी शॉवर पार्टी भी रखी थी जिसमें उनके शो के एक्टर्स भी शामिल हुए थे।
View this post on InstagramA post shared by Pri🐾 (@priyaahujarajda) on