Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पत्रकार पोपटलाल के ‘मिशन काला कौआ’ को मिली सफलता
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दरअसल रिसोर्ट में मौजूद पोपटलाल और गोकुलधाम के अन्य सदस्य कालाबाज़ारी गैंग के चपेट में आ जाते है| गैंग के लीडर मदनलाल पोपटलाल और उनकी सहयोगी भारती को किडनॅप कर लेते है|
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 17 Jun 2021 01:58:11 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Jun 2021 10:09:51 AM (IST)

मुंबई Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah । नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आख़िरकार मिशन काला कौआ को सफलता प्राप्त हो गई है| आप सभी जानते ही होंगे कि पत्रकार पोपटलाल ने इस कालाबाज़ारी गैंग को सबके सामने बेनकाब करने के लिए बहुत मेहनत की है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मिशन को कामयाब करने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा दी। सिर्फ पोपटलाल ही नहीं गोकुलधाम सोसाइटी से जेठालाल, चंपककलाल, डॉ. हाथी और बाघा भी स्टिंग ऑपरेशन का हिस्सा बन अपनी जान दांव पर लगाकर पोपटलाल की मदद करने के लिए आगे आए।
दरअसल रिसोर्ट में मौजूद पोपटलाल और गोकुलधाम के अन्य सदस्य कालाबाज़ारी गैंग के चपेट में आ जाते है| गैंग के लीडर मदनलाल पोपटलाल और उनकी सहयोगी भारती को किडनॅप कर लेते है| तब जेठालाल और चंपकलाल चतुराई से पुलिस को फ़ोन करते है| गोकुलधामवासियों को परेशानी में देख इंस्पेक्टर चालू पांडे अपनी टीम को लेकर रिसोर्ट पर पहुँच जाते है| ना सिर्फ वह पोपटलाल को ढूंढ लेते है बल्कि कालाबाज़ारी गैंग की होने वाली डील को रोककर उन्हें गिरफ्तार भी करते है।
मिशन काला कौआ को सफल करने के लिए सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है पर वह कहते है ना 'अंत भला तो सब भला'| पोपटलाल का यह स्टिंग ऑपरेशन आखिर सफल हो ही गया और गोकुलधामवासियों ने फिर एक बार समाज में हो रही एक बुरी घटना रोकने में मदद की|हास्य से भरपूर यह सुनहरे सफर को जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे सिर्फ सब टीवी पर|