
नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के तारक मेहता एक बहुत बड़ी मुसीबत में आ गए है। अंजलि मेहता अपने पति तारक पर बहुत नाराज हो गई है और वह भी एक ऐसे कारण पर जिसमें उनका कोई हाथ नहीं है। तारक मेहता के हाथों में पिज्जा का बॉक्स और उनके माथे पर पसीना देख अंजलि को शक होता है कि यह पिज्जा जरूर तारक ने ही खाया होगा और अभी वह हड़बड़ी में वह बॉक्स फेंकने जा रहे है। अंजलि गुस्से से आग बबूला हो जाती है और अपनी पत्नी का यह रूप देख तारक मेहता डर के मारे चुप्पी साध लेते है।
दुर्भाग्य से तारक मेहता टप्पू सेना की पिज्जा पार्टी प्लान में बलि के बकरे बन गए है, इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ रही है। दरअसल जब तारक मेहता वापस घर पहुंचते है तो उन्हें एक पिज्जा का बॉक्स दिखाई देता है। वह खुद सोच में पड़ जाते है कि यह बॉक्स आखिर घर पर आया कैसे? पर दूसरे ही पल उन्हें अंजलि का ख्याल आता है कि वह किसी भी वक्त घर लौटती ही होगी।
अपनी पत्नी के सवालों की कतार और क्रोध से बचने के लिए तारक मेहता सोचते है कि पहले बॉक्स को जल्द से जल्द ठिकाने लगाना चाहिए। जैसे ही वह बॉक्स को फेंकने के लिए घर से बाहर निकलते है तो वहां अपनी पत्नी अंजलि को देख चकित हो जाते है| उनका चेहरा डर के मारे सफेद पड़ जाता है। अंजलि भी तारक को पिज्जा का बॉक्स थामे देख यह सोच लेती है कि तारक ने ही उनकी अनुपस्थिति में पिज्जा आर्डर कर उसे खाया होगा।
टप्पू सेना की पिज्जा पार्टी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। एक खाली पिज्जा का बॉक्स पता नहीं कितनी मुसीबतों को दावत देने वाला है। सबकी समस्या दूर करने वाले तारक मेहता अब खुद ही मुश्किल में पड़ चुके है। कैसे करेंगे तारक मेहता अपनी ही समस्या को हल? यह जानने के लिए देखते रहिए नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे सिर्फ सब टीवी पर।