The Kapil Sharma Show: काॅमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शानदार शो द कपिल शर्मा शो को लेकर वापसी करने जा रहे हैं। इस बार उनके नए लुक के साथ उनके शो का नया अंदाज भी इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। कपिल अपने शो के नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि कपिल शर्मा शो ने अप्रैल 2016 नेम सोनी टीवी पर अपनी शुरुआत की थी। शुरुआत से ही उनके शो ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जहां एक ओर कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह अपने नए सीजन को लेकर आ रहे हैं वहीं उनके साथी कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर इस सीजन में नहीं दिखाई देने वाले हैं।

ऐसे वापसी करेंगे कपिल

कपिल के इस शो के पहले सीजन के बाद साल 2018 में शो का दूसरा सीजन कपिल लेकर आए थे। जो कि काफी सुपरहिट रहा था। इस शो का तीसरा सीजन 5 जून 2022 को ऑफ एयर हुआ था। लेकिन अब इसका नया सीजन 10 सितंबर से शो टीवी पर अपनी वापसी कर रहा है। सीजन 3 में आखिरी बार जुग-जुग जीयो की टीम नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, प्राजक्ता कोली और मनीष पाॅल दिखाई दिए थे। शो के बंद होने के कारण दर्शक इसे काफी मिस कर रहे थे। लेकिन अब दर्शकों का इंतजार कम हो गया है।

ये नए चेहरे आएंगे नजर

बता दें कि कपिल का ये पॉपुलर शो सोनी टीवी पर 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार रात 09:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। सोनी लिव, लाइव, प्रे रिकार्डेड वर्जन में इस शो को देखा जा सकता है। कपिल के शो के नए सीजन में सृष्टि रोडे, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती के अलावा कई लोग कपिल की कॉमेडी टीम का हिस्सा होंगे। हाल ही में सोनी टीवी ने एक वीडियो शेयर कर द कपिल शर्मा शो के ने सीजन के कलाकारों का खुलासा किया था।

Posted By:

मनोरंजन
मनोरंजन
  • Font Size
  • Close