
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah । पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल इस शो को लेकर विवाद इस बार मशहूर गायिका लता मंगेशकर के एक गाने से जुड़ा है, जिसके लिए Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की पूरी टीम ने माफी भी मांग ली है।
ये है पूरा मामला
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो के आखिरी दो एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी के सदस्यों के बीच एक म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें आइकॉनिक गानों पर चर्चा होने के साथ ही लता मंगेशकर के सबसे चर्चित गाने 'ऐ मेरे वतन के लोग' के बारे में गलत जानकारी दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि यह गाना साल 1965 में रिलीज हुआ था। इस एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद खूब बवाल हुआ था। इसी सिलसिले में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मेकर्स ने अब ट्विटर पर एक माफीनामा भी शेयर किया है।
निर्माता ने माफीनामे में लिखी ये बात
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के निर्माता असित मोदी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम की ओर से माफीनामा जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि ‘हम अपने दर्शकों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहेंगे। आज के एपिसोड में हमने अनजाने में जानकारी दी थी कि 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाना साल 1965 में रिलीज हुआ था। हम इस गलती में सुधार करना चाहते हैं। दरअसल यह गाना 26 जनवरी 1963 को रिलीज हुआ था। टीम ने माफीनामे में यह भी लिखा कि हम भविष्य में और अधिक सावधान रहेंगे और हम आपके प्यार और समर्थन की सराहना करते हैं।
दादाजी ने बताई थी गलत तारीख
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah एपिसोड में दिखाया गया था कि भिड़े अपने टेप रिकॉर्डर सरगम आर्केस्ट्रा की मरम्मत करवाता है और फिर उस पर कुछ गाने बजाने का फैसला करता है, लेकिन शुरुआत में टेप रिकॉर्डर काम नहीं करता है। तभी बागा उस टेप रिकॉर्डर को ठीक करता है। फिर सभी नाइट पार्टी के लिए तैयारी करते हैं। भिड़े ने लता मंगेशकर का गाना बजाया। वह गाना है 'ऐ मेरे वतन के लोग'। इसके बाद दादाजी गाने की रिलीज की गलत तारीख बताते हैं। शो में दादाजी सभी को बताते हैं कि इस गाने की रचना भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए की गई थी और भारत-चीन युद्ध में तब कई वीर भारतीय जवान शहीद हुए थे।