मुंबई Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah। टीवी सीरियल Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता क्या जल्द सीरियल से विदा होने वाली है। इस बात को लेकर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों यह सुर्खियों में है कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र में शूटिंग बैन होने के बाद से कई कलाकारों और क्रू को दमन में शिफ्ट किया गया है और संभव है कि अब वहां शूटिंग की जाए।
दमन नहीं पहुंची मुनमुन दत्ता
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की टीम के अधिकांश मेंबर दमन पहुंच चुके हैं, लेकिन मुनमुन दत्ता दमन में मिशन काला कौवा एपिसोड शूट का हिस्सा नहीं थीं। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम मुंबई लौट आई है लेकिन स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुनमुन दत्ता अभी तक वापस नहीं आई है। गौरतलब है कि 'भंगी' कमेंट विवाद में फंसने के बाद से मुनमुन ने सेट पर वापसी नहीं की है।
निर्माता असित कुमार ने किया ये खुलासा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah प्रोडक्शन हाउस ने अब खुलासा कर दिया है कि मुनमुन दत्ता शो नहीं छोड़ रही हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोडक्शन हाउस और नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक असित मोदी ने कहा कि मुनमुन दत्ता बतौर बबीता जी तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनी रहेगी। उनके शो छोड़ने की अफवाहें निराधार और गलत हैं। गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता शो का अहम हिस्सा रही हैं और लोग उन्हें शो में बबीता अय्यर के रूप में काफी पसंद भी करते हैं।