2020 Delhi Movie: दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म के खिलाफ दायर याचिका खारिज
यह फिल्म रविवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने कहा कि उन्हें अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार है।
Publish Date: Mon, 03 Feb 2025 01:45:36 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Feb 2025 01:45:36 PM (IST)
फिल्म का निर्माण इंदौर के देवेंद्र मालवीय ने किया है।HighLights
- रविवार को रिलीज होना थी फिल्म
- कांग्रेस ने दायर की थी याचिका
- इंदौर हाई कोर्ट से मिली राहत
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म ‘2020 दिल्ली’ के खिलाफ प्रस्तुत याचिका हाई कोर्ट ने निरस्त कर दी। याचिका में इस फिल्म के ट्रेलर पर रोक की मांग की गई थी। याचिका निरस्त होने के बाद ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म का निर्माण इंदौर के निर्माता, निर्देशक, लेखक देवेंद्र मालवीय ने किया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के दंगों पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर को रोकने की मांग करते हुए एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हुई थी। इसमें कहा था कि यह फिल्म राजनीतिक प्रलोभन का शिकार है।
याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने याचिका निरस्त कर दी।
![naidunia_image]()
फिल्म के खिलाफ कांग्रेस ने दायर की थी याचिका
कांग्रेस ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी। यह फिल्म 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले रिलीज होने वाली थी। कांग्रेस ने इस फिल्म को विभाजनकारी और मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए भाजपा का एक प्रयास करार दिया था
वहीं, निर्देशक मालवीय का कहना है कि यह फिल्म समाज के भीतर फैली गंदगी को उजागर करने के लिए है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर बनी यह फिल्म तब विवादों में आ गई जब कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने 26 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से इसकी रिलीज रोकने का आग्रह किया।