Good Bye Cast: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कोरोना को मात देकर काम पर वापिस लौटे हैं। वे क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जल्द ही उनकी फिल्म गुडबाय रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के कई पोस्टर भी अब तक सामने आ चुके हैं। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म में कई दिग्गज सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है। बधाई हो फेम एक्ट्रेस नीना गुप्ता इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाली हैं। वे उनकी पत्नी का रोल अदा करेंगी।
बता दें कि इस फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया है। गुडबाय फिल्म में पवैल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता, पायल थापा, एली अवराम और सुनील ग्रोवर भी महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं। ऐसा पहली बार होगा जब अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता एक साथ नजर आने वाले हैं। नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने भी अमिताभ के काम को काफी सराहा है। वे उनकी काफी बड़ी फैन रह चुकी हैं। वहीं अमिताभ ने भी 2018 में आई नीना गुप्ता की फिल्म बधाई हो में उनके काम की एक नोट लिखकर तारीफ की थी।
टाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड के महानायक के साथ फिल्म में पहली बार नजर आने वाली हैं। रश्मिका फिलहाल तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में काम कर रही हैं। वहीं बॉलीवुड के शानदार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू में भी रश्मिका के साथ उनकी जोड़ी बनने वाली है। बता दें कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। वहीं गुडबाय का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। यह एक इमोशंस और कॉमेडी से भरी फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के पोस्टर देखने के बाद अब इस फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।