
Kesariya Song Release: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'केसरिया' रिलीज हो चुका है। यह फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला गाना है। इस गाने का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस गाने में न्यूली वेड कपल रणबीर और आलिया की केमेस्ट्री बड़ी ही प्यारी नजर आ रही है। इस गाने के कई हिस्से की शूटिंग बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई है। इससे पहले भी केसरिया गाने का टीजर आलिया और रणबीर की शादी के दौरान रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था जिसके बाद से वे इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आलिया भट्ट और रणबीर की शादी के बाद से ही दोनों कपल काफी लाइमलाइट में बने ही रहते हैं। साथ ही दोनों की अपकमिंग मूवीज भी जल्द ही आने वाली है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितंबर तो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। केसरिया गाने के टीजर को पहले से ही दो करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।
ब्रह्मास्त्र का पहला गाना केसरिया हुआ रिलीज
ब्रह्मास्त्र फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। रणबीर कपूर की कई सारी फिल्मों 'ये जवानी है दीवानी', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'बर्फी', 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों का आवाज दी है। वहीं इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने में आलिया और रणबीर बनारस की गलियों में घूम रहे हैं। साथ ही इस दौरान वे काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करते हुए भी नजर आए थे। वहीं इस गाने में आलिया भट्ट ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'ईशा का मतलब पार्वती होता है ऐसे में शिव का साथ पार्वती नहीं देगी तो और कौन देगा।'
आलिया भट्ट ने किया था गाने का ऐलान
आलिया भट्ट ने इस गाने के रिलीज होने से पहले एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें रणबीर कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी आंखे बंद करे हुए इस गाने को सुनते नजर आ रहे थे। वे दोनों इस गाने को एंजॉय करते नजर आ रहे थे। रणबीर और अयान, आलिया भट्ट की बालकनी में काफी सुकून से बैठे थे। आलिया भट्ट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'फिलहाल मेरा मूड। कल आप सभी के साथ यह पूरा गाना शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती।' केसरिया गाना हिंदी के अलावा साउथ की भाषाओं में भी रिलीज हो रहा है।
अगर ब्रह्मास्त्र फिल्म की बात करें तो यह एक सुपरनैचुरल फैंटेसी फिल्म है। इसमें रणबीर शिवा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी लीड रोल में हैं। वहीं मौनी राॅय इस फिल्म में नेगेटिव रोल निभा रही हैं। शाहरुख खान का इस फिल्म में कैमियो रोल होगा। वहीं ब्रह्मास्त्र फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु में भी रिलीज हो रही है।