Prithviraj movie controversy: पृथ्वीराज फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अक्षय कुमार का फूंका पुतला, करणी सेना ने भी जताई आपत्ति
Prithviraj movie controversy अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने चंडीगढ़ के सेक्टर-45 में प्रदर्शन कर अक्षय कुमार और निर्देशक चंद्रप्रकाश का पुतला फूंक दिया।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 18 Jun 2021 12:36:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Jun 2021 12:36:46 PM (IST)

Prithviraj movie controversy: बाॅलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर जहां फिल्म मेकर्स और फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं यह फिल्म विवाद को लेकर लगातार सुर्खियों में है। ये फिल्मी विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने चंडीगढ़ के सेक्टर-45 में प्रदर्शन कर अक्षय कुमार और निर्देशक चंद्रप्रकाश का पुतला फूंक दिया। इस दौरान संगठन ने यह भी कहा कि रिलीज से पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाए। अगर निर्माता-निर्देशक ऐसा करने से मना करते हैं तो उन्हें ‘पद्मावत’ और ‘जोधा अकबर’ जैसा विरोध का सामना करना पड़ेगा।
अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ फिल्म के विवाद में सबसे पहले करणी सेना का नाम आया था जिसने इस फिल्म के नाम को लेकर विवाद किया था। सेना के युवा शाखा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा था कि ‘‘वो फिल्म का नाम केवल ‘पृथ्वीराज‘ कैसे रख सकते हैं? जबकि फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान की जिन्दगी पर आधारित है। हम चाहते हैं कि इस फिल्म का नाम बदलकर उनके पूरे नाम पर रखा जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए’’। करणी सेना का यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब चंडीगढ़ में फिल्म के विवाद को लेकर तेजी से प्रदर्शन किया जा रहा है।
जानकारी के लिए आपको बतादें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी हैं। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल फरवरी माह में खत्म हो गई थी। मानुषी छिल्लर ‘पृथ्वीराज’ से डेब्यू कर रही हैं।