अमहादाबाद। Gujarat में Coronavirus तेजी से फैल रहा है और जिन शहरों में यह तेजी से फैल रहा है वहां सख्ती भी की जा रही है। इस बीच लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अहमदाबाद, सूरत व राजकोट में लागू कर्फ्यू शुक्रवार सुबह छह बजे से समाप्त हो गया है। बता दें कि राज्य में 2600 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 112 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 258 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद में RAF के एक जवान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 130 जवानों को क्वारंटीन किया गया है। पुणे में एसआरपीएफ के तीन जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो जवान पॉजिटिव पाया गया है वो 100वीं बटालियन की रैपिड एक्शन फोर्स का ड्राइवर है।
पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि तीनों शहरों में लॉकडाउन प्रभावशाली ढंग से लागू रहा। उधर अहमदाबाद में एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाया गया जवान हेड कांस्टेबल रैंक का है और रैपिड एक्शन फोर्स में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनकी यूनिट के करीब 130 कर्मी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के पुणे में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के तीन जवान संक्रमित पाए गए हैं। करीब 100 जवानों की कंपनी दो महीने से मुंबई में तैनात थी। शनिवार को वे पुणे मुख्यालय लौटे। जांच के दौरान कुछ जवानों में लक्षण पाए गए। उनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को भारती विद्यापीठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य में लगातार सामने आ रहे नए केसेस चिंता का विषय बन गए हैं और गुजरात देश में दूसरा बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। इनमें भी अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार लगातार इस संक्रमण को रोकने की कोशिश में लगी हुई है।