अहमदाबाद। CoronaVirus update: कोरोना वायरस संक्रमण से देश का कोई राज्य नहीं बच पा रहा है। अब आंकड़े बता रहे हैं कि गुजरात का अहमदाबाद शहर कोरोना हॉटस्पॉट के रुप में तेजी से उभरा है। गुजरात में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 1851 मामले दर्ज किए गए हैं.. इनमें अकेले अहमदाबाद में 1192 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 34 लोगों की मौत हुई है।
गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की अपडेट जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के 25 जिलों में कोरोना वायरस फैल गया है। पिछले 12 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 108 मामले सामने आए हैं। सोमवार को इस बीमारी से 4 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 34 मौत अहमदाबाद में हुई हैं। जबकि इस बीमारी से 106 ठीक हो चुके है।
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव है। यहां के हॉटस्पॉट इलाकों में हर 10 में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। सरकार ने इन इलाकों में कर्फ्यू लगाया हुआ है। यहां अभी किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है। उनके मुताबिक अहमदाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1192 पर पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में 91 मामले दर्ज हुए हैं। सूरत में दो, राजकोट में एक, वड़ोदरा में एक, अरवल्ली 6, कच्छ व पंचमहाल में 2-2 और महिसागर व मेहसाणा में एक-एक मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटे में 3992 लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें से 247 पॉजिटिव और 3745 निगेटिव आए हैं। गुजरात में 1851 मरीजों में से 14 वेंटीलेटर पर है और 1662 लोग स्टेबल है तथा 106 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। इस बीमारी से 67 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में ये बताया कि अहमदाबाद में सबसे अधिक 1192 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं सूरत में 244, वड़ोदरा 181, राजकोट 38, भावनगर 32, आणंद 28, भरुच 23, गांधीनगर 17, पाटण 15, पंचमहाल 11, बनासकांठा 10, नर्मदा 12, छोटाउदयपुर 7, कच्छ 6, मेहसाणा 6, बोटाद 5, पोरबंदर 3, दाहोद 3, गिर सोमनाथ 2, खेड़ा 2, जामनगर 1, मोरबी 1, साबरकांठा 2, अरवल्ली 7 और महिसागर 3 मामले दर्ज हुए है।