मिथुन (Gemini)
01 May 2023-07 May 2023
इस सप्ताह आपको वाहन के चलाने में सावधानी रखना होगी ,लम्बी यात्रा आदि में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे, व्यर्थ के खर्चो पर नियंत्रण रखना होगा ,नौकरी वालो को अपने अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाकर ,रखना चाहिए, आप उदार हृदय के है इसलिए आप दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है ,आपका यही गुण समाज में आपको मान सम्मान दिलाता है आप सरल है दुसरो की बातो में जल्दी फस जाते है, अत: कोई भी कार्य करे सोच विचार कर करे, इस सप्ताह किसी विशेष व्यक्ति के द्वारा आपका रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, धन लाभ होगा, मान सम्मान बढ़ेगा! ! लव लाईफ वालो के लिए यह समय चुनौती पूर्ण होगा, अपने साथी के व्यवहार से आपका मन खिन्न रहेगा, आपके संबंध में गिरावट आयेगी मन अशांत रहेगा, अत: अपने साथी के साथ कहीं बाहर जाए ,उनसे अपने मन की बात शेयर करे ,पार्टनर का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, दुसरे आपके संबंध में बिगाड करवा सकते है ,इसलिए सावधान रहें,