मीन - यह महीना आपके लिए आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा; कुल मिलाकर परिस्थितियाँ बेहतर रहेंगी। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ के अवसर मिलेंगे और नए कार्य भी मिल सकेंगे। अच्छे लोगों से संपर्क बनाने से भी लाभ के अवसर बनेंगे, जिससे यात्रा आदि के अवसर भी बन सकते हैं। इस महीने परिवार के अंदर मांगलिक कार्य बनने के योग बनते दिख रहे हैं। हालांकि आपसी मतभेदों के कारण कुछ तनाव बना रह सकता है। इसलिए अपने निर्णय सोच-विचार कर लें और किसी भी दबाव में आकर कोई बड़ा कदम न उठाएं। इस महीने पारिवारिक दृष्टि से बच्चों के विषय में स्थान परिवर्तन के अवसर बनेंगे, जो आगे आपके लिए लाभकारी रहेंगे। पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार के बीच मतभेद उभर सकते हैं। इस महीने भूमि, भवन, वाहन आदि की खरीद के भी योग बन रहे हैं, इसलिए यदि आवश्यक हो तो सही समय और पर्याप्त शोध के साथ ही कदम उठाएं।
स्वास्थ्य - यह महीना खास तौर पर मीन राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहेगा। अधिक भागदौड़ के कारण कुछ शारीरिक थकान का अनुभव हो सकता है, इसलिए आराम के लिए समय निकालना ज़रूरी है। परिवार के किसी सदस्य खास तौर पर आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार की संभावना है। इस महीने बारिश आदि से बचकर रहें और खान-पान पर थोड़ा संयम रखें।
वित्त - लंबे समय से जिस बड़े लक्ष्य को पाना चाहते थे, वह इस महीने पूरा होगा। इस अवधि में आपको कोई खास कार्य या बड़ी साझेदारी मिलने की संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और आय के नए स्रोत बनेंगे। व्यवसाय में बड़े परिवर्तन करने का योग बन रहा है, और इसका लाभ आपको भविष्य में दिखेगा। कार्यस्थल पर दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बड़ी मात्रा में आर्थिक मदद भी मिल सकती है।
कैरियर - इस महीने करियर के प्रयास कर रहे लोगों के लिए सफलता भरा रहने वाला है। जिस क्षेत्र में आप सफलता पाना चाहते हैं, उसमें आपको अच्छी उपलब्धि मिलेगी, खासकर शिक्षा और करियर क्षेत्रों में। आप जिस क्षेत्र को चुनना चाहते हैं, उसे आप आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने परिवार और मित्रों से आर्थिक सहयोग मिलने के कारण आप अपना मनचाहा काम पूरा कर पाएंगे।
लव - इस महीने लव लाइफ वालों के लिए खासा शुभ संकेत मिल रहे हैं. पार्टनर के साथ आप पूरे माह भरपूर आनंद का अनुभव करेंगे और आपका साथी आपके मुताबिक व्यवहार करेगा. आप चाहें तो इस महीने किसी खूबसूरत स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं, जो संबंधों में नयापन भर देगा. यह समय आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है. अगर अभी तक आपने अपने दिल की बात अपने पार्टनर तक नहीं पहुंचाई है, तो यह समय उपयुक्त मौका है. पार्टनर भी आपकी बात को समझेगा और संभवत: आपका प्रस्ताव स्वीकार करेगा.
धर्म की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें