
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में ताजी, मीठी और रस से भरी गाजर आसानी से मिलने लगती है। गाजर न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होती है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं मानी जाती।
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन A, विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो ठंड के मौसम में शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में रोज गाजर खाने के 5 बड़े फायदे।
सर्दियों में सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। गाजर में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। नियमित रूप से गाजर खाने से शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है।
ठंड के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। गाजर में मौजूद विटामिन A त्वचा को अंदर से पोषण देता है और ड्राई स्किन की समस्या को कम करता है। गाजर का सेवन करने से स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है।
गाजर को आंखों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने और नजर कमजोर होने से बचाने में मदद करता है। सर्दियों में गाजर खाने से आंखें स्वस्थ रहती हैं।
सर्दियों में कम पानी पीने की वजह से कब्ज की समस्या आम हो जाती है। गाजर में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज से राहत दिलाता है। यह पेट को साफ रखने में मदद करती है।
गाजर में मौजूद पोटैशियम और फाइबर कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इससे हार्ट हेल्थ बेहतर रहती है और ब्लड प्रेशर भी संतुलित बना रहता है। सर्दियों में गाजर का सेवन दिल को स्वस्थ रखने में सहायक होता है।
आप गाजर को सलाद, जूस, सब्जी या हलवे के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट गाजर का जूस पीना भी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।
नोट - यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और पोषण संबंधी तथ्यों पर आधारित है। किसी भी तरह के स्वास्थ्य संबंधी बदलाव से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।