.webp)
लाइफस्टाइल डेस्क। गठिया (आर्थराइटिस) एक ऐसी समस्या है जिसमें जोड़ों में तेज दर्द, सूजन और अकड़न हो जाती है। खासकर सर्दी के मौसम में यह परेशानी और बढ़ जाती है। दवाइयों के साथ-साथ कुछ प्राकृतिक तेलों से मालिश करने पर दर्द में तुरंत आराम मिलता है।
ये तेल सूजन कम करने, जोड़ों को लचीला बनाने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं। जानिए ऐसे 5 बेहतरीन तेलों के बारे में, जो गठिया के दर्द में बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
सरसों का तेल हर घर में आसानी से मिलता है और गठिया दर्द में सबसे प्रभावी माना जाता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। तेल को हल्का गुनगुना करें और जोड़ों की 10–15 मिनट मालिश करें। इसके बाद गर्म कपड़ा बांध दें। रात में करने पर सुबह तक काफी राहत मिलती है।
नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड दर्द और सूजन कम करने में फायदेमंद है। यह त्वचा में जल्दी समा जाता है और अंदर तक असर करता है। सुबह-शाम हल्की मालिश करने से घुटने, कंधे और कमर के दर्द में आराम मिलता है।
लौंग का तेल प्राकृतिक दर्द निवारक माना जाता है। इसमें मौजूद यूजेनॉल तेज दर्द को तुरंत कम करता है। 4–5 बूंद लौंग के तेल को नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर लगाएं। इसकी गंध तेज होती है, इसलिए कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें। पुराने गठिया दर्द में भी कारगर।
अदरक अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए मशहूर है। अदरक का तेल हल्का गर्म करके मालिश करने पर जकड़न कम होती है। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे दर्द में तुरंत राहत मिलती है। 10 मिनट की मालिश के बाद हल्की गर्माहट महसूस होती है।
एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में मौजूद ओलियोकेन्थल दर्द की दवा जैसा काम करता है। यह सूजन को कम करता है और जोड़ों को आराम देता है। रोजाना हल्की मालिश करने से लंबे समय तक राहत मिलती है। यह तेल हल्का होता है, इसलिए दिन में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।