डिजिटल डेस्क, नईदुनिया। भारत में जब भी बारिश होती है तो हर कोना एक नई जिंदगी से भर जाता है। मानसून यानी ताजगी से भरपूर मौसम, जो लोगों में जबरदस्त उत्साह पैदा करता है। ऐसे में, इस मौसम में घूमने का मजा ही अलग होता है।
अक्सर लोग चेरापूंजी और शिलांग जैसी जगहों को बारिश में घूमने के लिए चुनते हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे खूबसूरत मानसून डेस्टिनेशन जिनका जिक्र कम होता है, लेकिन ये बारिश का लुफ्त उठाने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं।
बारिश में जब कोर्ग की वादियां धुंध और हरियाली से ढक जाती हैं तो लगता है जैसे समय ठहर गया हो। कॉफी प्लांटेशन, झरने और शांत ट्रैकिंग ट्रेल्स इसे मानसून में और भी खास बना देते हैं।
बारिश के मौसम में मुंबई और पुणे के लोग अक्सर इन हिल स्टेशनों की तरफ रुख करते हैं। झरने, धुंध से ढकी पहाड़ियां और गरम वड़ा पाव के साथ ट्रेन की खिड़की से बारिश देखना एक अनुभव बन जाता है।
केरल का यह हिल स्टेशन मानसून में और भी हरा-भरा हो जाता है। चाय-बागान, झरने और बैकवॉटर इस जगह को परफेक्ट मानसून गेटवे बनाते हैं।
अगर आप कम भीड़-भाड़ वाली जगह की तलाश में हैं तो गुजरात का वैलसद बारिश में आपको बेहद खूबसूरत लगेगा। यहां की हरियाली, वॉटरफॉल्स और साफ-सुथरी हवा दिल को सुकून देती है।
बारिश के दिनों में चंबा की घाटियां जैसे हरी चादर ओढ़ लेती हैं। यहां का शांत माहौल और मंदिरों की घंटियों के साथ बारिश की बूंदें मन को सुकून देती हैं।