
लाइफस्टाइल डेस्क। सहजन को मोरिंगा (Drumstick) के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेद में ड्रमस्टिक के फूल, फली और पत्तियों को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसकी सब्जी के सेवन शरीर की कौन कौन सी समस्याएं और रोग दूर हो सकते हैं।
पोषक तत्वों से भरपूर सहजन के सेवन से घुटनों, कमर और जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। ऐसे में हफ्ते में 2-3 बार इसकी सब्जी खाने से शरीर तंदुरुस्त रहता है।
सहजन की पत्तियों में आयरन और फॉलिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो महिलओं से लेकर बच्चों तक में खून की कमी को पूरा करता है। ऐसे में, शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए इसका सेवन बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
कब्ज, गैस, एसिडिटी से लेकर अल्सर जैसी गंभीर समस्याओं में सहजन रामबाण साबित हो सकता है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है। इससे पेट से जुड़ी समस्याओं से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।
डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए सहजन संजीवनी बूटी की तरह काम करता है। सहजन में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं। रोजाना इसकी सब्जी या पत्तियों का जूस पीने से इंसुलिन का असर बढ़ता है।
पोटैशियम से भरपूर सहजन, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। बीपी की दवा खा रहे लोगों के लिए इसकी सब्जी का सेवन फायदेमंद होता है।