डिजिटल डेस्क, नईदुनिया। क्या आप दिनभर में बार-बार टॉयलेट जाने को लेकर परेशान रहते हैं? या फिर दिनभर में एक-दो बार ही पेशाब करते हैं? यदि हां, तो यह आपकी हेल्थ के बारे में कुछ संकेत दे सकता है। दरअसल, पेशाब (Urine) करने की आदतें हमारे किडनी और यूरिनरी सिस्टम की सेहत को दर्शाती हैं। आइए जानते हैं बीएलके मैक्स अस्पताल के कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. भानु मिश्रा से कि दिनभर में कितनी बार पेशाब करना सामान्य है और इसकी संख्या अगर कम या ज्यादा हो तो क्या यह किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है।
डॉ. भानु मिश्रा के अनुसार, एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए दिन में 6 से 8 बार पेशाब करना सामान्य माना जाता है। हालांकि यह संख्या व्यक्ति के पानी पीने की मात्रा, उम्र, दवा सेवन और शारीरिक गतिविधियों पर भी निर्भर करती है। यदि आप बहुत अधिक पानी पीते हैं, तो 10 बार तक पेशाब जाना भी सामान्य हो सकता है।
अगर दिन में 10 से ज्यादा बार या रात में कई बार पेशाब के लिए उठना पड़ रहा है, तो यह नीचे दी गई स्थितियों का संकेत हो सकता है-
अगर आप दिनभर में 3 बार से कम पेशाब कर रहे हैं या पेशाब का रंग गहरा पीला या भूरा हो रहा है, तो यह डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) या किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है-
अगर आपके पेशाब की आदतों में अचानक बदलाव आ जाए, पेशाब में जलन, बदबू या खून आए, या बार-बार यूरिन आना नींद में बाधा डाल रहा हो तो तुरंत नेफ्रोलॉजिस्ट से संपर्क करें।