लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। Real Silver Test: चांदी की ज्वेलरी महिलाओं को काफी पसंद होती है। चांदी अपनी एलिगेंस, किफायती दाम और हर ड्रेस के साथ मेल खाने की खूबी के कारण सालों से पसंद की जाती रही है, लेकिन हाल के वर्षों में इसकी लोकप्रियता के साथ-साथ बाजार में नकली और सिल्वर-प्लेटेड ज्वेलरी की बाढ़ आ गई है।
ऐसी ज्वेलरी देखने में तो असली जैसी लगती है, लेकिन पहनने के कुछ समय बाद ही इसका रंग उतरने लगता है या यह स्किन पर रिएक्शन कर सकती है।
अगर, आप चांदी की ज्वेलरी खरीदनेजा रहे हैं, तो उसकी प्रामाणिकता की जांच करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको कोई महंगे उपकरण नहीं चाहिए। कुछ आसान घरेलू तरीकों से ही आप असली और नकली चांदी की पहचान कर सकते हैं।
असली चांदी पर आमतौर पर 925, Sterling या S925 जैसी छोटी सी मुहर होती है, जो इसके शुद्ध होने का संकेत देती है। कुछ पुरानी ज्वेलरी में यह मुहर न हो, लेकिन तब भी यह सतर्कता से जांचने योग्य होती है।
एक सामान्य फ्रिज मैग्नेट से चांदी की जांच करें। अगर, ज्वेलरी चुंबक से चिपक जाए, तो समझ लीजिए कि वह नकली है, क्योंकि असली चांदी चुंबकीय नहीं होती।
एक सफेद कपड़े से ज्वेलरी को हल्के से रगड़ें। अगर, कपड़े पर काली परत दिखाई दे, तो यह असली चांदी होने का संकेत है, क्योंकि असली चांदी समय के साथ टार्निश होती है।
चांदी की सतह पर बर्फ रखें। अगर, बर्फ जल्दी पिघलती है, तो यह चांदी की हीट कंडक्टिंग प्रॉपर्टी का संकेत है, यानी यह असली हो सकती है।