.webp)
लाइफस्टाइल डेस्क। पतले, टूटते और रूखे बाल हर किसी की बड़ी समस्या बन जाते हैं। महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी अक्सर मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता।
लेकिन एक आसान-सा घरेलू उपाय आपके बालों को फिर से घना, मजबूत और चमकदार बना सकता है। इसके लिए बस आपको नारियल तेल में एक खास चीज मिलानी है।
नारियल तेल में कैस्टर ऑयल (अरण्डी का तेल) मिलाने से बालों पर जबरदस्त असर होता है। दोनों तेलों का मिश्रण बालों की जड़ों को पोषण देता है और हेयर ग्रोथ को काफी बढ़ा देता है।
कैस्टर ऑयल में मौजूद राइसिनोलिक एसिड स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेज होती है।
नारियल तेल में पाए जाने वाले लॉरिक एसिड बालों की जड़ों में गहराई तक जाकर उन्हें मजबूत करता है।
दोनों तेलों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ और हेल्दी रखते हैं।
मिश्रण बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे हेयर फॉल और स्प्लिट एंड्स कम होते हैं।
नारियल और कैस्टर ऑयल का मिश्रण बालों को प्राकृतिक चमक और स्मूदनेस देता है।
1. एक छोटे बाउल में दोनों तेलों को मिलाएं।
2. हल्का गुनगुना कर लें (उबालें नहीं)।
3. उंगलियों की मदद से स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें।
4. 1–2 घंटे या रातभर लगाकर रखें।
5. माइल्ड शैंपू से धो लें।
हर हफ्ते 2–3 बार इस तेल का इस्तेमाल करें। एक महीने में ही बालों में स्पष्ट बदलाव दिखाई देने लगेगा।